Charkhi Dadri News : असफलता के डर से नहीं बल्कि अपनी योग्यता पर विश्वास कर दे परीक्षा: अनिल गोयल

0
62
Do not take the exam with fear of failure but believe in your ability Anil Goyal
बच्चों को समझाते प्राचार्य नमन गुप्ता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आने वाले दिनों में विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को हर एक स्तर पर प्रत्येक विद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा। ऐसे में कई बार देखने में आता है कि विद्यार्थी जो कि साल भर अपनी अपनी कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते है वो वार्षिक परिक्षाओं को लेकर तनाव ग्रस्त हो जाते है, जिसका असर कही न कही उनके द्वारा दी गए पेपर्स पर भी पड़ता है।

इसी विषय में विस्तार से जागरूक करने व उन्हें अपने अंदर के डर से छुटकारा दिलवाने के लक्ष्य को लेकर तनाव मुक्त परीक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन निदेशक मुन्नालाल गुप्ता व प्राचार्य नमन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इसमें बच्चों को संबंधित विषय पर जागरूक करने व उनके अंतर में छुपे डर पर विजय पाने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रमुख शिक्षाविद अनिल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता शिरकत की। पीसी गुप्ता व सचिव लोकेश गुप्ता की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया व विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तार से बातचीत करते हुए उनके अंतर में वार्षिक छुपे वार्षिक परीक्षाओं के डर को निकालने के लिए मार्गदर्शित किया।

अनिल गोयल ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ केंद्र पर जाए

अनिल गोयल ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ केंद्र पर जाए। उनका पहला प्रयास होना चाहिए कि परीक्षा भवन में तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दें। विद्यार्थी सुनिश्चित करे कि परीक्षा के दौरान जो प्रश्नपत्र उन्हें सौंपा गया है उसके प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढे व समझे क्योंकि यही सही उत्तर देने की और बढाया गया प्रथम सार्थक कदम होता है। विद्यार्थी परीक्षा से पूर्व अपने पाठयक्रम को दोहराना सुनिश्चित करे व वक्त रहते किसी भी प्रकार का कोई संशय हो तो अपने अध्यापगण से निसंकोच चर्चा कर उनका निराकरण करे।

विद्यालय निदेशक मुन्नालाल गुप्ता ने कहा कि असफलता अयोग्यता नहीं बल्कि अधिकतर बार यह लापरवाही का परिणाम होती है, प्रत्येक विद्यार्थी का बौद्धिक स्तर हांलाकि अलग अलग हो सकता है लेकिन अगर पूरे पाठयक्रम को उन्होंने पढा व समझा है तो परीक्षा में असफल होने का कोई भी वाजिब कारण नहीं हो सकता। इसलिए लापरवाही से हर संभव बचे।

Charkhi Dadri News : नगर परिषद चेरयमैन ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा