Charkhi Dadri News : विजय स्कूल में मनाया दीपावली उत्सव

0
97
गांव लाड के विजन स्कूल में दीपावली पर्व धूमधमा से मनाते विद्यार्थी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विजन स्कूल में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली का आयोजन करने की बधाई देते हुए उनका मुह मीठा करवा कर बधाई दी गई।विजय स्कूल चेयरमैन जिलेसिंह व निदेशक रोहताश मान ने कहा कि स्कूल परिसर में दीवाली पेंटिंग व दिया सजावट स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें मेद्यावी स्पर्धाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें दिया डेकोरेशन में गौरव कुमार पुत्र अजय लाड प्रथम व ड्राईंग स्पर्धा में कीर्ति सुपुत्री संदीप लाड को संस्था ने सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि दीपावली महापर्व हमारी विजय का प्रतिक है और इससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है। हिंदू समाज में हम एक दूसरे को बधाई देते हुए एक दूसरे की कुशल क्षेम की कामना करते है वहीं हमारी संस्कृति का संदेश देते हैं। कार्यक्रम में संचालक महेन्द्र मान, आकाश, ज्योति, कविता, बिमला देवी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : धनवंतरी दिवस पर आयुष विभाग ने लगाए स्वास्थय जांच शिविर