- चार सौ मीटर दौड़ में खुशबू निमड़, साईकिल दौड़ में सुनीता हंसावास ने बाजी मारी
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव चांदवास के राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित एक दिवसीय खंड स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा में चार सौ मीटर दौड़ में खुशबु निमड़ प्रथम व साईकिल दौड़ में सुनीता हंसावास अव्वल रही विजेता महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने पुरस्कृत किया।महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीडीपीओ सुनीता सांगवान की अध्यक्षता में संचालित खंड स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने कहा कि महिलाएं आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। पहले मात्र घर तक सीमित रहने वाली महिलाएं शिक्षा व खेलों के दम पर भारत का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं।
एक नारी अपनी शिक्षा के बलबूते दो घरों में नहीं बल्कि संपूर्ण समाज में प्रकाश फैलाने का काम करती है
महिला को किसी क्षेत्र में हीनभावना पालने की जरुरत नहीं हैं क्योंकी महिलाएं खेल, सेना, वैज्ञानिक व हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने नारी शिक्षा को बढावा देने का आह्वान किया। सीडीपीओ सुनीता सांगवान ने कहा कि एक नारी अपनी शिक्षा के बलबूते दो घरों में नहीं बल्कि संपूर्ण समाज में प्रकाश फैलाने का काम करती है। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिाओं को जच्च बच्चा की देखभाल करने व उनको स्वस्थ जीवन के प्रति सचेत किया।
एक दिवसीय खंड स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा में तीन सौ मीटर दौड़ में विशाखा हड़ौदी प्रथम, रीचा बेरला द्वितीय, मोनिका बेरला तृतीय, डिस्कस थ्रो में संतोष निमड़ प्रथम, अन्नू रामबास द्धितीय, नीलम हुई तृतीय, चार सौ मीटर दौड़ में खुशबू निमड़ प्रथम, पूजा निमड़ द्वितीय, ममता आर्यनगर तृतीय,सौ मीटर दौड़ में प्रमिला हुई प्रथम, पिंकी मांढी द्वितीय, निशा बेरला तृतीय पर संतोष करना पड़ा।
30 वर्ष से कम आयु में साईकिल दौड़ में सुनीता हंसावास प्रथम, रेखा बाढड़ा द्वितीय, नीशा चांदवास तृतीय, म्युजिकल दौड़ में नवीता कारी प्रथम, सरोज चांदवास द्वितीय, सीमा नांधा तृतीयविजेता महिलाओं को पीओ गीता सहारण ने पुरस्कृत किया। सीडीपीओ सुनीता सांगवान ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खेलकूद स्पर्धा कार्यक्रम में सुपरवाईजर सुनीता, मीना देवी, रीनु रानी, नीलम, सुशीला, अनिता, सुशीला श्योराण, आंगनवाड़ी जिला प्रधान सुनीता देवी, डा. संदीप श्योराण धनासरी, डा. रेनू रनिवाल, कोच धर्मबीर सिंह, आनंदपाल, प्रदीप सरपंच, शील काकड़ौली, विरेन्द्र सिंह, रणधीर कोच, इत्यादि मौजूद रहे।