(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी की पुलिस लाइन में रविवार को विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला कल्याण निरीक्षक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में डॉ. संदीप के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों को जागरूक किया।
विश्व एड्स दिवस एचआईवी और एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने पुलिस कर्मचारियों की एचआईवी संबंधित जांच भी की। डॉ. संदीप ने सेमिनार में मौजूद पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए बताया कि विश्व एड्स दिवस एचआईवी और एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है। वर्ष 1988 से विभिन्न समुदाय विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी के खिलाफ शक्ति व एकजुटता दिखाने तथा खोए हुए जीवन को याद करने के लिए एक साथ खड़े होते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2 जन सूचना अधिकारियों ने 1988 में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में विश्व एड्स दिवस की शुरूआत की थी। तब से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर डीआई फूल सिंह, कल्याण निरीक्षक चंद्रशेखर, शहर थाना प्रबंधक सुनील कुमार, महिला थाना प्रबंधक कमलेश, यातायात थाना प्रभारी जयबीर, अचीना चौकी इंचार्ज पीएसआई सन्नी, बिजेंद्र, रविंद्र फार्मासिस्ट के अलावा पुलिस विभाग के दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : सर्वजातीय फौगाट खाप-19 के प्रधान बने सुरेश फौगाट