(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और कोई पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसको लेकर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर और उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीएम आशीष सांगवान व सीटीएम जितेन्द्र ने लघु सचिवालय के सभागार में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। नागरिक अपने संबंधित उपमंडलाधीश कार्यालय में अपनी समस्याएं रख सकते हैं।
समाधान शिविर में आम नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, बिजली, पानी, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। उन्होंने मौके पर ही मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से नागरिकों से प्राप्त कई समस्याओं का तत्परता से समाधान करते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाई।
Charkhi Dadri News : स्वास्थ्य सखी अभियान के तहत महामारी को लेकर विद्यार्थियों को दी जानकारी