(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर वीरवार को चरखी दादरी में भूमि परीक्षण अधिकारी कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपमंडल कृषि अधिकारी डा. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों व क्षेत्र के किसानों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कृषि उमंडल अधिकारी ने किसानों को सरकारी योजनाओं व भूमि की ऊर्वरा शक्ति बढ़ाने के संबंध में जानकारी प्रदान की।
किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विशेषज्ञ रिटायर्ड उमंडल कृषि अधिकारी डा. राजेंद्र कौशिक ने कहा कि भूमि में कार्बन की मात्रा बढ़ाने व संतुलित मात्रा में रासायनिक ऊर्वरकों का प्रयोग करने के बारे में देशी संसाधन जैसे गोबर की खाद, हरी खाद, केंचुआ खाद व जैविक खाद का प्रयोग करने के बारे में बताया ताकि मृदा में जैविक कार्बन की मात्रा को बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के तकनीकि सहायक डा. जितेंद्र सिहाग ने वर्तमान में सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
डा.मोनिका चाहर ने इस दौरान किसानों को मिट्टी के परीक्षण के महत्व व भूमि स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की
वहीं कृषि विभाग के कनिष्ठ अभियंता विवेक बागला ने इस दौरान किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने पराली जलाने से पर्यावरण व भूमि की उर्वरा शक्ति को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की। डा.मोनिका चाहर ने इस दौरान किसानों को मिट्टी के परीक्षण के महत्व व भूमि स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डा. रणसिंह, डा. चंद्रभान श्योराण, डा. हरबंश, डा. विष्णु दत्त शर्मा, डा. मोनिका, सांख्यिकी सहायक सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : समाधान शिविर की शिकायतों का तत्परता से समाधान करें अधिकारी: एसडीएम