Charkhi Dadri News : नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

0
208
District level meeting of Narco Coordination organized
नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक लेती उपायुक्त मनदीप कौर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए हरियाणा सरकार लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिला में भी नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तस्करी के रैकेट को तोड़ा जा रहा है। अधिकारी युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ इस काम में संलिप्त लोगों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश मनदीप कौर ने आज लघु सचिवालय में नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में दिए।

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास

उन्होंने कहा कि जिला में जन भागीदारी के साथ लोगों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली है। भविष्य में भी जिला में इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि एक युद्ध-नशे के विरुद्ध जैसे कार्यक्रम लगातार जारी रखें जाए। नशा तस्करों को पकडने के लिए समय पर सूचना मिलना अत्यंत आवश्यक है ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। ऐसे में ग्राम प्रहरियों को और अधिक सतर्क किया जाए।

उनके द्वारा किए गए कार्यों के भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की दवाइयों की दुकान पर भी लगातार छापेमारी की जाए। कहीं भी गैर कानूनी तरीके से नशे की दवाइयां बेचने की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों का जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। न्यायालय के समक्ष अच्छे तरीके से पैरवी की जाए।