(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चिडिय़ा मोड़ के पास नई अनाज मंडी परिसर में आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल होगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लगभग दो हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उपायुक्त डा. राहुल नरवाल इस अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

नगराधीश आशीष सांगवान ने समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 13 अगस्त को सुबह 9 बजे नई अनाज मंडी परिसर में उपायुक्त डा. राहुल नरवाल मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेेंगे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग व होमगार्ड सहित कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं की परेड की टुकडिय़ां मार्चपास्ट कर राष्टï्रीय ध्वज को सलामी देंगी।

परेड टुकडिय़ों में स्कूल व कॉलेज के 250 विद्यार्थी मार्चपास्ट करेंगे। नगराधीश ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित 7 विद्यालयों की टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसमें 350 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसी प्रकार समारोह में पीटी, डंबल व लेजियम शो में भी लगभग 800 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।नगराधीश ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए खेल विभाग की मार्शल आर्ट टीम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरखी दादरी, परस राम हेतराम स्कूल चरखी दादरी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समसपुर, सर्वोदय स्कूल ऑफ साइंस इमलोटा, एसवीएम स्कूल कादमा और एमडी कांवेंट स्कूल झोझू की टीम को चुना गया है।