Charkhi Dadri News : गांव बलाली में जिला स्तरीय महिला स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
144
District level female school wrestling competition was organized in village Balali.
महिला पहलवानों को हाथ मिलवाकर मुकाबलों का शुभारंभ करते हुए।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला स्तरीय महिला स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गांव बलाली में किया गया। इसमें पूरे जिले के प्रत्येक ब्लाक से पहलवानों द्वारा अपना दमखम दिखाया गया। जिले भर के राजकीय व निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा सभी के सामने अपने कुश्ती खेल कौशल को रखा गया।
स्पर्धा का शुभारंभ बतौर अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ कोच व कांग्रेसी नेता प्रदीप दूधवा ने करवाया। उन्होंने पूरे जिले भर से आए हुए खिलाडियों का परिचय लिया व उनकी हौसला अफजाई की। इसके साथ उनका आपस में हाथ मिलवाकर मुकाबलों का शुभारंभ करवाया।

उन्होंने खिलाडियों को आशीर्वाद देते हुए अपने जीवन में पूरी तरह से गंभीर होकर खेलों का अभ्यास करने व जिले के नाम को रोशन करने के लिए अपना संपूर्ण लगाकर आगे बढने के लिए आहवान किया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप कोच दुधवा ने कहा कि हमारे पहलवानों ने पूरे विश्व में अपनी धाक जमाई है दादरी क्षेत्र के खिलाडियों ने दिखाया है कि वो संसार के हर कोने में देश का परचम लहराने में सक्षम है चाहे फिर वो ओलपिक या व्लर्ड चौम्पियनिशप जैसे बडे खेल ही क्यो न हो।

लेकिन दुख की बात है कि पिछले दस सालों से प्रदेश की सरकार लगातार इस क्षेत्र व यहा के पहलवाने की उपेक्षा करती आ रही है। हालात ये है कि सुविधाए मिलना तो दूर की बात यहा पर एक जिला स्तरीय स्टेडियम तक प्रदेश सरकार आज तक नहीं बनवा पाई है। पिछले दस सालों से जितने भी पहलवानों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है अधिकतर ने अपने बलबूते पर यह सफलताए पाई है।इस मौके पर जयदीप समन रतन पीटीआई धर्मेंद्र डीपी यासीन खान नवदीप बेलाली पहलवान मनीष शर्मा कुलदीप आदमपुर विशाल दुधवा आदी उपस्थित थे।