(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। उपायुक्त एवं जिला अध्यक्ष बाल कल्याण परिषद चरखी दादरी के मार्गदर्शन में आज बाल महोत्सव का आयोजन जेडीकेडी स्कूल में किया गया। आज के आयोजन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके प्रदीप कौशिक जिला परिषद चरखी दादरी किया गया। प्रदीप कौशिक ने बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाचित्रों व पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग आदि का निरीक्षण किया बच्चों के कार्य, प्रशांसा करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य है जो इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से अपनी कल्पना को साकार करेगे जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बाल महोत्सव के पहले दिन 8 तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिनमे स्केच ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, थाली कलश सजावत, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, हस्तलेखन( अंग्रेजी & हिंदी ) दीया सजावट आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभाग 32 स्कूलों ने भाग लिया बच्चों की संख्या 340 थी आज की प्रतियोगिताओ में क्ले मॉडलिंग मैं प्रथम स्थान प्रमोद आर पी एस स्कूल दूसरा स्थान प्रयाग, एपीएस स्कूल तीसरा स्थान यश सीबीएस स्कूल ने प्राप्त किया ।
दुसरे वर्ग में प्रथम स्थान माही वाई एस एम मंडोला दूसरा स्थान मोनी पीएमएसएस चरखी दादरी तीसरा स्थान सोनाक्षी जीजीएचएस स्कूल व दिया जीएमएसएस दादरी ने भी प्राप्त किया। स्केच ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता में पहले वर्ग में प्रथम स्थान रिया आरपीएस स्कूल दुसरा स्थान योगेश एसडीजीएमएस स्कूल तीसरा स्थान हर्ष सागर ग्लोबल स्कूल ने प्राप्त किया।
दूसरे वर्ग में अंकित आर्य स्कूल प्रथम स्थान पर रहा साक्षी आरपीएस स्कूल दूसरे स्थान पर रही हिमांशी जीजी एसएस तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग चार में शुभम् आर्यन स्कूल पहले स्थान पर रोहित जी.एम.एस. दूसरे स्थान पर पायल भारत स्कूल तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में तीसरे वर्ग में पहला स्थान महक एससीआर स्कूल दूसरा स्थान घनाक्षी आर ई डी स्कूल तीसरे स्थान खुशी वाई एस एन मंडोला रही वर्ग चार में मुस्कान जीएसएस काकरोली स्कूल दूसरे स्थान पर मनोज वैश्य स्कूल तीसरे स्थान पर भारती वाईएसएम मंडोला।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दुसरे वर्ग में प्रथम स्थान पर स्नेहा जीएमएस जगरामबास दूसरे स्थान पर प्रीति एपीएस स्कूल तीसरे स्थान पर प्रतिभा आरपीएस स्कूल रहा तीसरे वर्ग में दिव्यांश एपीएस स्कूल तन्नु जीजीएसएस दादरी तीसरे स्थान पर जसविंदर जी.एम.एस.एस रहा वर्ग चार में प्रथम स्थान पर समीर वैश्य स्कूल दूसरे स्थान पर सीमा आर्यन स्कूल तीसरे स्थान पर डॉली एपीएस स्कूल ।
हस्त लेखन प्रतियोगिता में चेतना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वंशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वंशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वरनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेज़ी हस्त लेखन में कुणाल प्रथम पूर्व ने दूसरा स्थान प्राप्त किया अक्षिका तीसरे स्थान पर रही। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपांशु दूसरे स्थान पर वंशिका तीसरे स्थान पर आशी रही दीया मोमबत्ती सजावत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जतिन दूसरे स्थान पर मानवी तीसरे स्थान पर गरिमा रही। थाली कलश सजावत प्रतियोगिता में वर्ग तीन में रोजा प्रथम स्थान पर रही दिव्या दूसरे स्थान पर मिनाक्षी तीसरे स्थान पर रही वर्ग चार में नैना प्रथम स्थान पर मनीषा दूसरे स्थान पर हिमांशी तीसरे स्थान पर रही। निर्नायक मंडल की भूमिका मे संदीप कुमार, सुनील कुमार, अमर सिंह, विनोद कुमार, नीलम व पूनम रहे। आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अक्षमा शर्मा, उदय कुमार, सुबे सिंह आयुष वर्मा पूजा शर्मा मौजुद रहे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी से नवनिर्वाचित विधायक उमेद पातुवास ने मुलाकात की
(आज समाज, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…