Charkhi Dadri News : प्रवेश उत्सव के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

0
67
District Education Officer inspected schools under the admission festival
स्कूलों का निरीक्षण करते जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नारा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रवेश उत्सव के अंतर्गत वीरेन्द्र नारा जिला शिक्षा अधिकारी चरखी दादरी ने खंड बाढड़़ा और दादरी के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को लेकर विद्यालय स्टाफ के साथ गहन चर्चा की गई और दाखिले बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए।21 से 25 अप्रैल तक आयोजित प्रवेश उत्सव को लेकर आयोजित मेगा सर्वे और नामांकन की स्थिति का जायजा लिया गया। विशेष रूप से कक्षा बालवाटिका-3 में कम दाखिलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय झोझु कलां तथा प्राथमिक पाठशाला दगड़ौली में आंगनवाड़ी केंद्रों से बालवाटिका-3 में अपेक्षाकृत कम बच्चों के नामांकन पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे नामांकन बढ़ाने हेतु और अधिक प्रयास करें तथा आंगनवाड़ी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करें।

प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्तर पर बेहतर वातावरण तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया

निरीक्षण के दौरान एमडीएम की जांच भी कि गई। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में मिड डे मील निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही तैयार किया जाए तथा गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ छात्रों तक पहुंचे, इसके लिए समर्पित भाव से कार्य करें। प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्तर पर बेहतर वातावरण तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़़ा जलकरण, उल्लास कोऑर्डिनेटर हरपाल आर्य तथा जेई जयवीर पुनिया भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन कर शिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया और बच्चों के साथ संवाद कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाए। प्रवेश उत्सव के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोडऩा हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए। इसके लिए अभिभावकों के साथ भी निरंतर संपर्क बनाकर उन्हें जागरूक करने का आह्वान किया गया।

Charkhi Dadri News : जैव विविधता प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित