(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीण विकास का जो सपना संजोए हुए है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाने के लिए अधिकारी व संबधित वार्ड के परिषद प्रतिनिधि पूरी जिम्मेवारी से काम करवाएं। प्रदेश सरकार के 9 करोड़ के कामकाज प्रगति पर है वहीं लोकसभा व विधानसभा चुनाव आचार सहिंता के कारण लंबित विकास योजनाओं को तुरंत शुुरु करने व नई योजनाओं के बजट के क्रियांवन व स्वीकृति के लिए अधिकारी तत्परता से टेंडर प्रक्रिया में शामिल करें।
यह बात जिला परिषद चरखी दादरी के चेयरमैन मंदीप डालावास ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जिला परिषद के अधिकारियों व जिला परिषद सदस्यों की बैठक में कही। इस अवसर पर उन्होंने पिछली बैठक में स्वीकृत 193 परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली तो सीईओ ने उनको अवगत करवाया कि 41 योजना पूरी हो गई हैं वहीं अलग अलग रुप में 45 व 29 योजनाएं प्रगति पर हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने जिले की पहली जिला परिषद के गठन से लेकर अब तक खर्च किए बजट से लेकर लंबित विकास योजनाओं व भविष्य के लिए सौ दिन का रोडमैप सबके सामने रखते हुए अधिकारियों को मुलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं संचालित करने का आह्वान किया। चेयरमैन मंदीप डालावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिला परिषद की शक्तियां बढा दी हैं जिससे ग्रामीण विकास के सौ फिसदी काम अब उनके जिम्मे आ गए हैं इसीलिए अधिकारी किसी भी योजना को अनदेखा ना करें बल्कि समय पर उनका प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएं ताकि आमजन को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक उमेद पातुवास, सुनील सांगवान ने भी जिले के अधिकारियों व परिषद सदस्यों से ग्रामीण विकास पर ध्यान केन्द्रित करने का जो दिशानिर्देश दिया है वह उसकी पूरी तरह मानिटरिंग करेंगे क्योंकी जनता का पैसा जनता की सहूलियत के लिए निश्चित समय पर खर्च होना जरुरी है। विभाग के कामकाज में किसी तरह के भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारी किसी भी कामकाज में भ्रष्टाचार को दूर रखकर जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य व पंच, सरपंच जनप्रतिनिधियों की सलाह मशवरा को अधिकारी प्राथमिकता से लेकर समय पर काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि बजट आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है।
इस बजट राशि से प्रत्येक विभाग को भारी मात्रा में सामग्री, उपकरण की खरीद की जाती है। जिला उपायुक्त राहुल के दिशानिर्देश पर विकास योजनाओं में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की त्वरित खरीद के लिए जिला उपायुक्त व चेयरमैन की अगुवाई में परचेज कमेटी का गठन किया गई है। इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता व तत्परता बनी रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिजली, पानी व जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी सदस्यों से सलाह मशवरा कर जिले को मिलने वाली लगभग 3 करोड़ 46 लाख की विकास योजनाओं पर सुझाव मांंगते हुए उनसे एक-एक करोड़ की परियोजनाओं के लिए विकास योजनाओं के प्रस्ताव भी जमा करवाए। बैठक में दादरी जिला परिषद उपाध्यक्ष रमेश देवी साहुवास, जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता श्यामलाल, जिला परिषद सदस्य इंजीनियर सुनील हड़ौदी, नीलम अशोक कादमा, रविंद्र कुमार चरखी, चेयरमैन आनंद फौजी, विरेन्द्र चांगरोड़, अन्नुवीर रामलवास, अशोक कादमा इत्यादि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : इनेलो किसानों, युवाओं के हितों के लिए जल्द ही अधिकार कार्यक्रम आयेाजित करेगी
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…