Charkhi Dadri News : लाडावास में चकबंदी के बाद कब्जे को लेकर विवाद, फायरिंग का आरोप

0
78
Dispute over possession after consolidation in Ladawas, allegations of firing
विवादित खेतों में खड़ी एक पक्ष की गाडिय़ां।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिले के गांव लाडावास में चकबंदी के बाद कब्जे करने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी मिलने बाढड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यहां बता दें कि गांव लाडावास में कुछ दिन पहले चकबंदी का काम पूरा हुआ है। इस पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद पैदा हो गया। ग्रामीणों के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने कुछ अन्य लोगों के साथ गाडिय़ों में सवार होकर खेत में पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
फायरिंग से गांव में भय का माहौल

मगर हवाई फायरिंग की घटना से गांव में भय का माहौल पैदा हो गया। इसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मगर तब तक हवाई फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। इस बारे में बाढड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Charkhi Dadri News : व्यापारी ने कांग्रेस नेत्री पर गुंडे भेजकर मारपीट कराने का लगाया आरोप, कांग्रेस नेत्री ने कहा यह सब झूठ है