(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गावं हड़ौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व दिव्यांगता दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया।विद्यालय परिसर में विश्व दिव्यांगता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सुचित्रा द्वारा किया गया। मंच का संचालन श्री राजेश कुमार प्रवक्ता रसायन विज्ञान द्वारा किया गया।
इस दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे की भाषण, एकल तथा समूह गान, पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य अनामिका, बबीता, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, विक्रम सैनी, राजेश कुमारी, ज्योति, महिंद्रा, हनुमत सिंह, प्रदीप, सविता देवी, राजेंद्र सिंह डीपीई, मिष्ता, नरेश कुमार, बनीत तथा जगबीर इत्यादि उपस्थित थे।