(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में अंबुजा फाऊंडेशन एवम एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की तरफ से वन्य जीव संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल मुखिया नसीब सिंह ने की।स्कूल प्रांगण में छात्र छात्राओं ने वन्यजीव संरक्षण पर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक में भाग लिया जिसके तहत वन्य जीवन के संरक्षण को बचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट आफिसर सबनम बानो ने बच्चों, एसएमसी सदस्य, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मनुष्य ने अपने स्वार्थ की सभी हदें पार कर दी हैं।
पृथ्वी पर जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए हर वन्य प्राणी का संरक्षण आवश्यक है क्योंकि हर प्राणी एक दूसरे से ही भोजन प्राप्त करते है
हम सब अपने निहित स्वार्थों को पूरा करने के लिए जंगलों को निरंतर काटते जा रहे हैं जिससे वन जीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है। जंगली जानवर वनों के समाप्त होने के कारण अपने जीवन को बचा पाने में असमर्थ हो रहे हैं और कभी-कभी तो शहरी इलाकों में भी घुस आते हैं जिसके कारण उनकी मौतें हो जाती हैं। इस अवसर पर ईको क्लब जिला कोआर्डिनेटर प्रीतम सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए हर वन्य प्राणी का संरक्षण आवश्यक है क्योंकि हर प्राणी एक दूसरे से ही भोजन प्राप्त करते हैं इसलिए हमें चाहिए कि हम इन मूक प्राणियों के प्रति दया और प्यार की भावना रखें क्योंकि ये सुंदर ग्रह इनका भी है। इस अवसर पर स्कूल मुखिया नसीब सिंह, मास्टर प्रीतम कारी, सुंदर सिंह, अनील कुमार, मास्टर कुलदीप सिंह सांगवान, बाला देवी, संतोष देवी, लिछमा देवी , हैल्थ कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।