Charkhi Dadri News : बीडीपीओ के आश्वासन पर तीन दिन धरना स्थगित किया

0
103
Dharna postponed for three days on assurance of BDPO
बीडीपीओं कार्यालय के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण सफाई कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देने, बकाया मानदेय जारी करने व अन्य लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन उपमंडल क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने खंड के बीडीपीओ कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।

आंदोलनकारी सफाईकर्मियों ने मौजूदा सरकार पर वायदाखिलाफी करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की

आंदोलनकारी सफाईकर्मियों ने मौजूदा सरकार पर वायदाखिलाफी करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान बीडीपीओ मनोज कुमार ने धरना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया। जिस पर सफाई कर्मचारियोंने सोमवार तक समाधान करने की बात पर तीन दिन के लिए धरना स्थगित करने का फैसला लेते हुए आज का धरना खत्म किया।

सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुमेर मांढ़ी की अध्यक्षता में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में धरनारत कर्मियों को संबोधित करते हुए। खंड अध्यक्ष संजय जीतपूरा ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल पूंजीपति व्यवस्था को बढावा दे रही है।

मौजूदा सरकार की हठ्धर्मिता के कारण सफाई कर्मचारियों को बार बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है लेकिन प्रदेश की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा सफाई कर्मियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर नया मानदेय जारी न करने, ईपीएफ, ईएसआई की राशि कर्मियों के खाते में न डालकर सरकार उनका शोषण कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है।

सफाईकर्मी को प्रदेश में अब तक स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है वहीं ना तो वेतनवृद्धि का लाभ मिल पाया है। धरने पर बीडीपीओं मनोज कुमार ने पहुंच कर आश्वासन दिया कि सोमवार तक सभी का बकाया मानदेय व पी एफ, ईएसआई,ओजारों का पैसा ओर वृद्धि धुलाई भत्ता जारी कर दिया जाएगा। खंड अध्यक्ष संजय जीतपुरा ने कहा कि सोमवार तक समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को फिर से बजबूरिवश धरना शुरू करना पड़ेगा। उनके अलावा सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुरेश जेवली, रमेश हुई, सूमेर सिंह डांडमा, मनफूल सिंह भांडवा, राजेंद्र सिंह, बिमला, रोशनी देवी, सुनिता, शर्मिला, बिमला, सुरेश, सुरजमुखी, रोशनी, साहबकौर, राजोदेवी आदि मौजूद रहे।