(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। श्रीराम लीला कमेटी के द्वारा प्राचीन शहर के रामलीला रंगमंच पर लीला मंचन के दौरान धनुष यज्ञ व सीता स्वंयवर का मंचन किया गया। लीला की शुरूआत सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना तथा सर्वमंगल की कामना के साथ की गई। प्रधान उम्मेद प्रजापति ने बतायाकि आज के मंचन में राजा दशरथ के द्वारा मुनि विश्वामित्र को सीता स्वंयवर का निमत्रण भेजना, उसके पश्चात श्रीराम व लक्ष्मण सहित मुनि का स्वयंवर में पहुंचना, रावण बाणासुर संवाद, श्रीराम का शिव के धनुष को तोडऩा तथा महाक्रोधी व महा पराक्रमी मुनि परशुराम का स्वयंवर सभा में आगमन व लक्ष्मण के साथ संवाद करना व श्रीराम के द्वारा अपनी विन्रमता के साथ परशुराम को शांत करने तक के प्रंसग तक का मंचन कलाकारों के द्वारा सचित्र किया गया।

इस दौरान पूरे मंचन को सजीवता व सटीकता देने का कार्य पाश्र्व गायन व गायकों ने बखूबी किया। आज की लीला मंचन की शुरूआत में सीता स्वंयवर के लिए राजा जनक का मुनि विश्वामित्र को निमंत्रण भेजना तथा उसके बाद मुनि का श्रीराम व लक्ष्मण को भी अपने साथ ले जाना दिखाया गया। इसके पश्चात रावण व बाणासुर संवाद को दिखाया गया।

इसके पश्चात सीता स्वंयवर में भगवान शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ानें में सभी राजाओं का असफल हो जाना व रावण का बिना शिव धनुष तोड़े वापस जाना, श्रीराम के द्वारा यह कार्य किये जाने के दौरान धनुष का टूट जाना दिखाया गया। भगवान शिव के धनुष के खंडित हो जाने का पता चल जाने पर महापराक्रमी व महाक्रोधी मुनि परशुराम स्वयंवर सभा में पहुंचते है व धनुष का खंडन करने वाले का नाश करने करने की बात कहते है।

इसी दौरान लक्ष्मण जी के साथ उनका वाद विवाद होता है जिसे कि भगवान श्रीराम स्वंय आगे होकर यह कहकर की मै तो आप ही के नाम परशुराम का केवल एक अंश राम हँू कहकर अपनी विन्रमता से उन्हें शांत करते है। आज की लीला को सैकड़ों उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर समस्त कमेटी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सजग एवं निष्ठापूर्वक अपनी चुनाव ड्यूटी का करें बेहतर निर्वहन,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस का कर्तव्य: पूजा वशिष्ठ

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान