Charkhi Dadri News : हरीदास मंदिर के धार्मिक कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु

0
99
Devotees rejoice at the religious program at Haridas Temple
गांव निमड़ बडेसरा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरीदास मंदिर में धार्मिक जागरण व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते श्रद्धालु।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव निमड़ बडेसरा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा हरीदास मंदिर में आज धार्मिक जागरण व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों श्रद्धाुलओं ने पूजा अर्चना में भाग लेकर अपने परिवार की कुशल क्षेम की प्रार्थना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी जागरण में शरीक हुए।

बाबा हरीदास मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव में क्षेत्र के भक्तजनों ने भागीदारी कर पूजा अर्चना कर धार्मिक जागरण में धार्मिक कलाकारों की रचनाओं पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी उमेद पातुवास, स्टोन क्रेशर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सोमबीर घसौला, कांग्रेसी नेता राज मान, रविंद्र श्योराण हंसावास इत्यादि ने पहुंच कर पूजा अर्चना में भाग लेकर यज्ञ में पूर्णाहुति दी।

इस अवसर पर धार्मिक स्थल के महत्व को लेकर प्रकाश डालते हुए उनकी श्रद्धा से जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में ठेकेदार डा. जगबीर जगरामबास, सरपंच बिजेन्द्र श्योराण, एडवोकेट राकेश चहल, मुनीश बडेसरा, अमरसिंह, नंबरदार इंदराज सिंह, लीलाराम, जयपाल सिंह, बलबीर, रामनिवास शर्मा, सुखबीर जाखड़, कमलसिंह, महेन्द्र, सुरजभान मलिक, धर्मबीर शर्मा इत्यादि हजारों श्रद्धाुलओं ने कार्यक्रमों में भाग लेकर आशीर्वाद लिया।