(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव जावा के प्रसिद्ध ठाकुर जी मंदिर के वार्षिक भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना में भागीदारी की तथा अपने परिवार के कुशल क्षेम की कामना की। समाजसेवी उमेद पातुवास ने पहुंच कर मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए आर्थिक सहयोग दिया।गांव जावा के प्रसिद्ध ठाकुर जी मंदिर के वार्षिकोत्सव व भंडारे में पहुंचे भक्तजनों ने वहां पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली तथा प्रसाद ग्रहण किया। सरपंच अजीत सिंह, हवासिंह, रमेश, आनंद, विकास, राजेन्द्र सिंह इत्यादि ने कहा कि बाबा ठाकुर दास की सदैव इस गांव पर कृपा बनी रही है। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी उमेद पातुवास ने पहुंच कर मंदिर में प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए आर्थिक सहयोग दिया।