(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे में स्थित संकट मोचन बालाजी के मंदिर में जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे से गुजरने वाले 334 बी नैशनल हाईवे पर स्थित बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसमें आसपास गांवों के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं।भंडारे से पूर्व मंदिर प्रांगण में हवन किया गया जिसमें पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी मुख्य यजमान रहे। भंडारे में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढक़र कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण कर बाला जी के दर्शन कर मन्नत मांगी।
मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही तन मन को सगुण मिलता है
इस अवसर पर संकट मोचन बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे आनंद फौजी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि हर साल में मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। आस-पास के क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही तन मन को सगुण मिलता है।
ऐसे कार्यक्रमों से समाज को सद्मार्क पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए और उसमें अपने सामथ्र्य अनुसार सहयोग करना चाहिए। भंडारे में सज्जन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल प्रधान, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिटी, सुरेन्द्र कालिया, रामप्रताप, समाजसेवी रामकुमार, संजय गांधी, मा. बजरंग सिटी, धन सिंह, मनोज सेठ, नवीन कुमार, मनोज, मंजीत, महिपाल जांगड़ा, धर्मवीर, रामबीर, सुरेश, रणधीर रणवीर, अंतरसिंह, बलवान सिंह, बलजीत शर्मा, अनिल शास्त्री इत्यादि मौजूद रहे।
Rewari News : कांग्रेस नेता नगर पार्षद समेत अनेक संगठन पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन