Charkhi Dadri News : सरकार के माध्यम से होगा धरातल पर विकास: सांगवान

0
90
Development will happen on ground through government: Sangwan
गांव बौंद खुर्द में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान।

(Charkhi Dadri News )चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि सरकार के माध्यम से दादरी क्षेत्र का धरातल पर विकास करवाया जा रहा है और जल्द ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्लानिंग अनुसार कार्य करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा दादरी क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए स्पेशल पैकेज भी दिया जाएगा।पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सोमवार को गांव बौंद खुर्द में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निदान बारे आश्वासन दिया कि जल्द समाधान करवाया जाएगा।

इस दौरान जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष बिजली-पानी की समस्या बारे अवगत करवाया तो सांगवान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से समाधान बारे फोन पर बातचीत की। सांगवान ने कहा कि गांव ऊण से बौंद कलां, बौंद खुर्द होते हुए रणकोली तक करीब दो करोड़ की लागत से निर्माण होगा। निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

वहीं गांव की धर्मशाला के लिए सांसद कोटे से करीब दो लाख की राशि दिलाने की बात भी कही। कार्यक्रम में बंजारा समाज द्वारा पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भूदेव सिंह, सुभाष बंजारा, नरेश बंजारा, दिवान सिंह, अजीत सिंह सरपंच, विष्णु परमार, संतराज मेंबर, सुरेंद्र पूर्व बीडीसी व विक्रम इत्यादि मौजूद रहे।