• गिरदावरी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने मंगलवार को जिला के विभिन्न गांव में गिरदावरी की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर मुआयना करते हुए उन्होंने सजरा व टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान किया।उपायुक्त ने फसलों की गिरदावरी की पड़ताल करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर स्वयं भी गिरदावरी में दर्ज जानकारी का फिल्ड में जाकर मिलान करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को मिलता है। उन्होंने बरसाना, हड़ौदा, लाड व बादडा में जाकर निरीक्षण किया।

Charkhi Dadri News : पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान की श्रद्धांजलि सभा आज