Charkhi Dadri News : टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

0
110
Deputy Commissioner honored TB free Gram Panchayats
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के मुखिया को सम्मानित करते उपायुक्त मुनीश शर्मा।
  • पंचायते अपने गांव में आमजन को इसके बचाव के लिए करें प्रोत्साहित: उपायुक्त

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी।  विश्व टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आज उपायुक्त मुनीश शर्मा ने जिला की उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जो पूर्णत: टीबी मुक्त हो चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा कि टीबी अब बहुत ज़्यादा गंभीर बीमारी नहीं रही है और इसका सफल इलाज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला की 29 ग्राम पंचायतें जिन्होंने अपने गाँव को टीबी मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई है वे सभी बधाई के पात्र है। जबकि जिला में बीते 2 वर्षो के दौरान कुल 45 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

इस मौके पर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने का तरीका बताते हुए एक लघु फि़ल्म दिखाए हुए उनको प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त मुनीश शर्मा ने टीबी बीमारी के बातें में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से इसको लेकर संवाद भी किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि वे अपने गांव में बड़े बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को इस बारे में जागरूक करते हुए इसके बचाव के तरीके बताएं। इस मौके पर जिला टीबी अधिकारी डॉ संदीप ने जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आमजन को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम मे सम्मानित की जाने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में हाजरी सुनिश्चित करे सभी विभागाध्यक्ष: मुनीश शर्मा