(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में प्रतिदिन समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान भी किया जा रहा है और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

मंगलवार को लगाए गए शिविर में पीपीपी, ग्रामीण समस्याओं, पुलिस विभाग आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज हुई। अभी तक जिला में लगभग 1550 शिकायतें आ चुकी हैं, जिनमें से लगभग 1160 शिकायतों का समाधान भी कर दिया गया है। उपायुक्त ने सुनवाई के दौरान कहा कि समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान बढ़ रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक हर रोज शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के विभागों द्वारा समाधान शिविर की शिकायतों का तेजी से समाधान किया जा रहा है। अभी तक आई कुल शिकायतों में से लगभग 75 प्रतिशत का समाधान हो चुका है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अधिकतर समस्याओं का समाधान शिविर में ही कर देते हैं व जिनका मौके पर समाधान संभव नहीं होता उन्हें निर्धारित अवधि में सुलझा रहे हैं।