Charkhi Dadri News : उपायुक्त ने दिए 24 घंटे में पानी निकालने के निर्देश

0
186
Deputy Commissioner gave instructions to remove water within 24 hours
जलभराव की तैयारियों की समीक्षा करती उपायुक्त मनदीप कौर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जलभराव के संभावित क्षेत्रों में संबंधित विभाग तुरंत ठोस प्रबंध करें। अगर कहीं पर स्थाई प्रबंध का समय नहीं बचा है तो अस्थाई प्रबंध किए जाएं। किसी भी हाल में बरसात के कारण जलभराव नहीं होना चाहिए और 24 घंटे के अंदर हर क्षेत्र से पानी निकासी सुनिश्चित की जाए।

बरसात के कारण नहीं होगा जलभराव, प्रशासन तैयार

उपायुक्त मनदीप कौर ने वीरवार को अपने कार्यालय में जलभराव को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बैठक में समीक्षा करते हुए बरसाती पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और साथ ही डाली गई लाइन के कार्य की प्रगति के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के अंदर जो काम किए जा रहे हैं, उनको लेकर सावधानी बरतें और कोशिश करें कि सभी क्षेत्रों की पानी निकासी व्यवस्था इसमें शामिल हो।

उन्होंने कहा कि रविदास नगर और हुडा सेक्टर के पास से किकर वासनी तालाब तक लाइन डालने का कार्य अगले तीन दिनों में पूरा हो जाना चाहिए। बैठक में सामने आया कि दशनामी अखाड़ा, बाल्मिकी बस्ती, कबीर नगर और चरखी दरवाजा वाले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इन स्थानों पर भी पहले से ही पानी निकासी के ठोस प्रबंध कर लिए जाए। बरसात के बाद 24 घंटे के अंदर पानी को निकालना सुनिश्चित करें।