Charkhi Dadri News: चरखी दादरी। उपायुक्त मनदीप कौर ने बुधवार को अचानक शहर का दौरा करते हुए बरसाती पानी निकासी के लिए किए गए कार्य का जायजा लिया। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने हाल ही में हुई बारिश के दौरान मिली कमियों को दूर करने के लिए किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोहतक रोड फाटक के पास एचपी पेट्रोल पंप से लेकर परशुराम चौक तक जल निकासी के लिए किए गए कार्य को दिखा और साथ ही सड़क के दोनों साइड नालों में भी पानी निकासी का जायजा लिया।
जलभराव की समस्या को लेकर दिए दिशा निर्देश (Charkhi Dadri News)
उपायुक्त ने पहली बरसात के समय जलभराव मिले स्थानों पर किए गए कार्य में आमूल चूल परिवर्तन के निर्देश भी दिए ताकि सड़कों पर पानी न खड़ा हो। उन्होंने निर्देश दिए कि परशुराम चौक से लेकर रोहतक फाटक तक दोनों तरफ के नालों की दोबारा से तुरंत सफाई की जाए और इन नालों में पानी न खड़ा हो।
ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि सड़कों से नालों में और फिर अपने आप पानी बरसाती पानी निकासी लाइन में चला जाए। साथ ही सड़क से नाले में पानी जाने के लिए बनाई गई नाली का लेवल तुरंत ठीक करें और नाली को चोड़ा किया जाए जिससे कि अधिक बरसात होने पर भी सड़क का पानी तुरंत नालों में चला जाए।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार
यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया