(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सीएम नायाब सिंह सैनी से नंबरदार एसोसिएशन की दोबारा नियुक्त करने, सर्वरा व्यवस्था को बहाल करने समेत सभी मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की। एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक कदम नहीं उठाया तो वह जल्द ही बड़ा राज्य स्तरीय आंदोलन शुरु करेंगे।
नंबरदार एसोसिएशन ने सीएम से लंबित मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की
हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर श्योराण हंसावास ने उपमंडल के नंबरदारों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार नंबरदारों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसके कारण उनको पिछले चार साल से सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। गठबंधन सरकार में राजस्व विभाग संभाल रहे तात्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने जानबूझ कर नंबरदार एसोसिएशन की मांगों को न केवल अनसुना किया बल्कि एक वर्ग का बार बार बैठकों में अपमान भी किया है जिसके लिए प्रदेश का नंबरदार उनकी मनमानी कार्यशैली को माफ नहीं करेगा। वर्ष 2019 के बाद सत्तासीन प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नंबरदारों को हटाने की योजना शुरु कर दी थी।
जिसके लिए पहले रिक्त पदों पर नई भर्ती व सर्बरा नंबरदारी पर रोक लगा दी तथा उसके बाद अलग अलग श्रेणी में विभाजित कर चिकित्सा प्रमाणपत्र की शर्त रख दी है। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन पिछले चार साल से ही लगातार सरकार से इन शर्तो को खत्म कर पुराने पैटर्न पर ही नंबरदारी व्यवस्था लागू करने की मांग कर रही है लेकिन सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है जो किसी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष जिलेसिंह चाहार के दिशानिर्देश पर अब तक किए गए संघर्ष के बारे में बताया कि सरकार बार बार उनसे वायदा करती है लेकिन फिर मुकर जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के नंबरदारों को पदमुक्त करने, रिक्त पदों पर नई भर्ती न करने विरोधी प्रक्रिया है वहीं मौजूदा सरकार इसको खत्म करने की ओछी साजिश रचने का काम कर रही है जिसके विरोध में राज्य भर मे विरोध प्रदर्शन भी किए गए। 1 नवंबर 2020 से कई गांव में नंबरदार जीवित नहीं बचा है। ऐसे में उन गांवों के लोगों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दूसरे गांवों के नंबरदार या दूसरी पत्ती के नंबरदार शिनाख्त या विरासत संबंधित कार्य करने में असमर्थ रहता है। नंबरदार गांवों में होने वाली पंचायतों में बोलता व फैसले देता है, वह निष्पक्ष व उचित होते हैं। पिछले दिनों सांसद नायबसिंह सैनी से नंबरदार प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात भी किया थी जिस पर उन्होंने नंबरदारों को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को लेकर पूरी तरह सजग हैं और अब वह सीएम के तौर पर सत्ता में आ भी गए हैं इसीलिए उनको नंबरदारों को बड़ा तोहफा देते हुए तुरंत बैठक आयोजित कर सभी मांगों को स्वीकृति देने का फैसला लेना चाहिए। उनके अलावा हलकाध्यक्ष बानबीर काकड़ौली, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल सैन, रामकुमार गोपालवास, हरीसिंह बाढड़ा, बलबीर भांडवा, इत्यादि मौजूद रहे।
जल्द सुनवाई नहीं तो भाजपा विस चुनावों में होगा विरोध
नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बलबीर सिंह भांडवा व हलकाध्यक्ष मानवीर काकड़ौली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नंबरदारों की नई नियुक्ति न करने व पुराने नंबरदारों को 75 वर्ष आयु के बाद जबरदस्ती पदमुक्त करने के विरोध में हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन पिछले चार साल से गठबंधन सरकार के पक्ष में मजबूती से विरोध में उतर चुकी है। अब जजपा को सत्ता से बाहर कर दिया गया है जिससे प्रदेश का प्रशासनिक ढांचा भी परिवर्तन में आ गया है। अब नंबरदारों को नई सरकार से उनके साथ पूरा न्याय होने की उम्मीद जगी है। जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश भी के प्रत्येक गांव के नंबरदार अब सरकार के खिलाफ असहयोग करते हुए सरकार के खिलाफ शंखनाद करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने परिचितों, रिश्तेदारों के पास जाकर भाजपा व जजपा प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार चलाऐंगे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नंबरदारों की मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले चुनाव को सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।