Charkhi Dadri News : वर्ष 2021 से 2023 तक आवेदन करने वाले किसानों की मांग हुई पूरी

0
287
Demand of farmers who applied from year 2021 to 2023 fulfilled
बिजली घर का साईन बोर्ड।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा उपमंडल के किसानों की कृषि क्षेत्र के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन देने की मांग आखिरकार सिरे चढती नजर आ रही है। बिजली विभाग भिवानी के अधीक्षक कार्यालय ने दादरी जिले के अकेले बाढड़ा उपमंडल के 413 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए लंबित कनेक्शन देने के लिए निजी कंपनी को विशेष आदेश जारी कर तुरंत आगामी प्रक्रिया को अमल मे लाने का आदेश जारी किया है। इस मांग को लेकर किसान संगठनों ने पिछले कुछ समय से मजबूती से मांग उठा रखी है और इस आदेश से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है।
बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर मे गिरावट के कारण क्षेत्र को डार्कजोन मे शामिल करके न ए टयूबवेल खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया।

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में किसानों को नए टयूबवेल कनेक्शन देने का फैसला लेते हुए सुक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने का आदेश दिए जिससे क्षेत्र के 413 किसानों ने आनन फानन में बिजली विभाग की शर्तों के अनुसार आवेदन कर अपने अपने खेतों में ट्यूबवेल के बोर की खुदाई करवा कर उनमें प्रयुक्त होने वाली मशीन, केबल, डरीप सिस्टम उपकरण की खरीद कर लिए। वर्ष 2023 मे बिजली विभाग ने कनेक्शन लेने वाले किसानों से तत्काल प्रभाव से बिजली आपूर्ति लाईनों व ट्रांसफार्मर की लागत राशि के रूप में अलग अलग अस्टीमेट के निर्धारित कर उनसे दो से तीन लाख प्रति आवेदन जमा करने का आदेश दिया। विभाग के आदेश मिलते ही उपमंडल के 413 किसानों ने लगभग छह से सात करोड़ की राशि जमा करवा दी।

इस राशि के भुगतान के बाद किसानों को विभाग भुल ही गया। इससे परेशान किसानों ने दो बार आंदोलन किया तथा कृषि मंत्री जेपी दलाल के माध्यम से विभाग के एमडी को सारी स्थिति से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने भिवानी के अधीक्षक अभियंता कार्यालय को तवरित गति से कदम उठाने का आदेश जारी किए जिससे विभाग में हडक़ंप मच गया। पिछले सप्ताह ही किसानों ने लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन देने की मांग को लेकर 9 अगस्त को वित्तमंत्री जेपी दलाल ने किसान संगठनों की मांग पत्र पर तुरंत नए कनेक्शन जारी करवाने का भरोसा दिया। बिजली विभाग ने पिछले एक सप्ताह में सभी जरूरी दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद 13 अगस्त को एक निजी कंपनी को यह कनेक्शन देने का दिशानिर्देश जारी किया है। बिजली विभाग ने कृषि क्षेत्र से संबधित समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है। बिजली विभाग भिवानी के अधीक्षक कार्यालय ने बाढड़ा के 413 किसानों के लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए कनेक्शन देने के लिए निजी कंपनी को निर्धारित समय मे पूरी कर तुरंत आगामी प्रक्रिया को अमल मे लाने का आदेश जारी किया है। इस मांग को लेकर किसान संगठनों ने पिछले कुछ समय से आंदोलन चला रखा था और इस आदेश से क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है कयोंकि किसान पिछले दो साल से संघर्षरत थे। इस बारे में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ने बताया कि विभाग ने दोनों जिलों के किसानों के लंबित आवेदनों पर कंपनी को आदेश जारी कर दिया है। इससे किसानों को जल्द कनेक्शन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वित्त मंत्री का आभार जताया

भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा, रणधीर सिंह, गिरधारी मोद, राजेंद्र सिंह, धर्मपाल, बजरंग, विकास कुमार इतयादि किसानों ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने पांच पांच लाख रुपए खर्च करके भी कनेक्शन नहीं मिलना दुर्भाग्य है लेकिन उनके मांग पत्र पर वित्तमंत्री जेपी दलाल ने त्वरित कार्यवाही करवा कर सही पहल की है जिसके लिए किसान उनके आभारी हैं और सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द कनेक्शन करवा कर किसानों की फसलों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।

किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी : दलाल

प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लंबे अरसे से बंद ट्यूबवेल कनेक्शन आचार सहिंता से पहले ही स्वीकृति दिलवा कर दोबारा शुरू कर सीएम नायब सिंह सैनी ने सराहनीय कदम उठाया है। मौजूदा समय के लंबित कनेक्शन आवेदकों ने किसान भवन में भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में मुलाकात की जिस पर उन्होंने उसी समय एमडी को पैसे जमा होने के बाद भी परेशान करने की समस्या का समाधान करते हुए सभी लाभपात्रों को तुरंत कनेक्शन देने का दिशानिर्देश दिया जिससे अधीक्षक अभियंता कार्यालय ने सारे दस्तावेजों को अंतिम रूप देकर निजी कंपनी को टेंडर दे दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी सूरत में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।