(Charkhi dadri News)चरखी दादरी। गांव घसौला में दिल्ली पुलिस के एक जवान द्वारा अपनी ही बहन के ससुरालियों घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके से गोलियों के कई खोल व वह टैक्सी रूपी कार बरामद की है जिसे आरोपी दिल्ली से किराए पर लेकर आने की बात कही जा रही है।

मौके पर पंहुची पुलिस ने प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इस वारदात को को अंजाम देने वाला दिल्ली पुलिस का जवान दिल्ली से टैक्सी को बुकिंग पर लाया था। चरखी दादरी के नजदीक उसने पिस्तौल के बल पर उसने कार चालक को गाड़ी से नीचे उतारा और खुद कार लेकर गांव घसौला पहुंचा। वहां उसने अपनी बहन के घर पंहुचते ही अंधाधुंध गोलियां चलाई और इसके बाद टैक्सी को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांव घसौला निवासी सुरेंद्र के बेटे रजत की शादी दिसंबर 2023 में गोपालवास निवासी उषा के साथ हुई थी। रजत का साला साकेत दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। करीब डेढ साल पहले ही वह पुलिस में भर्ती हुआ था। साकेत शुक्रवार अल सुबह वह गांव घसौला पहुंचा और उसने अपनी बहन के ससुरालियों घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 58 साल के छोटेलाल को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा इस गोलीबारी में साकेत की बहन का ससुर सुरेंद्र व दादी सास शकुंतला व चचेरे देवर शिवम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के शव को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

वहीं घायलों को चरखी दादरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया मगर गंभीर हालत के चलते उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस की कई टीमें व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम को घटना में इस्तेमाल की गई कार से दिल्ली पुलिस की ड्रेस व मौके से 20 खोल, 2 कारतूस व एक मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी पुलिस का जवान उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शादी के समय बोले गए झूठ से खफा था। उसकी बहन उषा की शादी के समय उन्हें बताया गया था कि रजत गृह मंत्रालय में नौकरी करता है। मगर वह कहीं नौकरी नहीं करता था। इसके अलावा रुपयों के लेनदेन की बात भी सामने आई है। घटना के समय आरोपी की बहन अपने ससुराल में होने की बजाए वह अपने मायके गई हुई थी।
इस बारे में दादरी सदर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने उक्त वारदात को अलसुबह 3 से सवा 3 बजे के बीच अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ जाता तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता।