चरखी दादरी

Charkhi Dadri News : एक माह से दिल्ली पिलानी बस सेवा बंद, दैनिक यात्रियों में रोष

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पिछले एक माह से पड़ौसी राज्य राजस्थान के बड़े कस्बे पिलानी से वाया बाढड़ा दिल्ली को जाने वाली बस सेवा सेवा बंद होने व प्रशासन द्वारा कोई सुध न लेने से आमजन की परेशानी बढ गई है जिससे दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले दैनिक यात्रियों, विद्यायिात्रियों को आवागमन में अनेक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उपमंडल क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व दैनिक यात्रियों ने राज्य परिवहन आयुक्त व दादरी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उनकी बस संचालन को दोबारा शुरु करने की समस्या के समाधान की मांग की है।

हरियाणा परिवहन विभाग की पिछले दस वर्षो से सुबह पिलानी से दिल्ली बस सेवा संचालित थी जो बाढड़ा बस डिपो पर सुबह छह बजे पहुंचती थी। यह बस यहां से दादरी व झज्जर गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचती थी लेकिन अब सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से ही इसके दैनिक फेरे में कमी कर दी गई है।

अब यह बस सेवा केवल चरखी दादरी बस स्टेंड तक सीमित कर दी गई है जिससे इसका प्रयोग करने वाले दैनिक यात्रियों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दैनिक यात्री बजरंग लाल, सेठ नरेश गोयल, कटार सिंह, रमेश, आनंद, विद्यार्थी सुशीला, अमृता देवी, अनिता, सुमन देवी इत्यादि ने बताया कि पिलानी से संचालित होने वाली बस में सुबह राजस्थान के तीन जिलों के यात्री सवार होते थे तथा आगे से लोहारु, बाढड़ा के गुरुग्राम सरकारी विभागों, निजि क्षेत्र व श्रमिकों के अलावा कई दैनिक यात्री जो यूनिवर्सिटी या झज्जर गुरुग्राम जाकर शाम को वापस आते थे लेकिन परिवहन विभाग ने बस सेवा को बिना कारण पिलानी से दिल्ली की बजाए केवल चरखी दादरी बस स्टेंड तक ही सीमित कर दिया। इससे लगभग पांच दर्जन से अधिक यात्रियों, विद्यार्थियों को या तो दूसरी बस का इंतजार करना पड़ रहा है या फिर निजि वाहनों में सवारी करना मजबूरी बन गया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह बिना कारण बस बंद करना उनके साथ खिलवाड़ है और उन्होंने सामाजिक संगठनों व दैनिक यात्रियों के साथ राज्य परिवहन आयुक्त व दादरी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उनकी बस संचालन को दोबारा शुरु करने की समस्या के समाधान की मांग की है। इस बारे में बस डिपो प्रभारी हरेन्द्र सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह लोहारु डीपो की बस थी जो भिवानी जिले के नीचे आता है। बस बंद होने की समस्या का समाधान राज्य मुख्यालय से ही संभव है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आचार सहिंता हटते ही ग्रामीण विकास की योजनाओं पर तत्परता बरतें अधिकारी

Sandeep Singh

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

6 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

7 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

7 hours ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

7 hours ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

7 hours ago