(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पिछले एक माह से पड़ौसी राज्य राजस्थान के बड़े कस्बे पिलानी से वाया बाढड़ा दिल्ली को जाने वाली बस सेवा सेवा बंद होने व प्रशासन द्वारा कोई सुध न लेने से आमजन की परेशानी बढ गई है जिससे दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले दैनिक यात्रियों, विद्यायिात्रियों को आवागमन में अनेक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उपमंडल क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व दैनिक यात्रियों ने राज्य परिवहन आयुक्त व दादरी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उनकी बस संचालन को दोबारा शुरु करने की समस्या के समाधान की मांग की है।
हरियाणा परिवहन विभाग की पिछले दस वर्षो से सुबह पिलानी से दिल्ली बस सेवा संचालित थी जो बाढड़ा बस डिपो पर सुबह छह बजे पहुंचती थी। यह बस यहां से दादरी व झज्जर गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचती थी लेकिन अब सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से ही इसके दैनिक फेरे में कमी कर दी गई है।
अब यह बस सेवा केवल चरखी दादरी बस स्टेंड तक सीमित कर दी गई है जिससे इसका प्रयोग करने वाले दैनिक यात्रियों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दैनिक यात्री बजरंग लाल, सेठ नरेश गोयल, कटार सिंह, रमेश, आनंद, विद्यार्थी सुशीला, अमृता देवी, अनिता, सुमन देवी इत्यादि ने बताया कि पिलानी से संचालित होने वाली बस में सुबह राजस्थान के तीन जिलों के यात्री सवार होते थे तथा आगे से लोहारु, बाढड़ा के गुरुग्राम सरकारी विभागों, निजि क्षेत्र व श्रमिकों के अलावा कई दैनिक यात्री जो यूनिवर्सिटी या झज्जर गुरुग्राम जाकर शाम को वापस आते थे लेकिन परिवहन विभाग ने बस सेवा को बिना कारण पिलानी से दिल्ली की बजाए केवल चरखी दादरी बस स्टेंड तक ही सीमित कर दिया। इससे लगभग पांच दर्जन से अधिक यात्रियों, विद्यार्थियों को या तो दूसरी बस का इंतजार करना पड़ रहा है या फिर निजि वाहनों में सवारी करना मजबूरी बन गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह बिना कारण बस बंद करना उनके साथ खिलवाड़ है और उन्होंने सामाजिक संगठनों व दैनिक यात्रियों के साथ राज्य परिवहन आयुक्त व दादरी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उनकी बस संचालन को दोबारा शुरु करने की समस्या के समाधान की मांग की है। इस बारे में बस डिपो प्रभारी हरेन्द्र सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह लोहारु डीपो की बस थी जो भिवानी जिले के नीचे आता है। बस बंद होने की समस्या का समाधान राज्य मुख्यालय से ही संभव है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आचार सहिंता हटते ही ग्रामीण विकास की योजनाओं पर तत्परता बरतें अधिकारी