Charkhi Dadri News : डीपीएस परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम

0
135
Deepotsav program celebrated with enthusiasm in DPS campus
विद्यालय प्रागंण में रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाते अध्यापिकाएं।
  • बच्चों के अंतर में विद्या रूपी दीपक जला कर उनका भविष्य करे रोशन: मुन्नालाल गुप्ता

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय दादरी पब्लिक स्कूल परिसर में दीपावली पर्व के अवसर पर अनेक सांस्कृति व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय चेयरपर्सन माता कृष्णा देवी गुप्ता की अगुवाई में अध्यापिकाओं द्वारा दीयों की रोशनी व रंगोली को सजाते हुए त्यौहार की प्रसन्नता को व्यक्त किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक निदेशक मुन्नालाल गुप्ता द्वारा की गई।

इस दौरान प्राचार्य नमन गुप्ता ने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को पर्व की शुभकामनाएं दी। गतिविधियों के दौरान मैनेजर लोकेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। प्राईमरी विंग प्राचार्या निधि गुप्ता व स्टाफ की साथी शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय प्रागंण में रंगोली के जरिए सभी को दीपों के इस पर्व में आपसी प्रेम से मिलजुल कर इसे मनाने व अपनी खुशी जरूरतमंदों के साथ अवश्य ही सांझा करने का आहवान किया।

निदेशक मुन्नालाल गुप्ता ने कहा कि दीपावली केवल दीपकों का त्यौहार भर नही है बल्कि उससे बढकर यह पूरे हिंदू सनातन संस्कृति का अनुसरण करने वाले प्रत्येक परिवार के लिए वो अवसर है जब पूरा परिवार एक साथ एकत्रित होकर अपनी खुशी व एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान के भाव को पूरी प्रसन्नता के साथ प्रकट करता है। पूनमचंद गुप्ता ने कहा कि कोई भी शिक्षण संस्थान हो वो भी एक बडे परिवार का ही वृहद विस्तार है जिसके जरिए न जाने कितने ही बच्चे आने वाले समय में देश के प्रति अनपे कर्तव्यों को निर्वहन करने के लिए अपना मार्ग चुनते है।

प्राचार्य नमन गुप्ता ने सभी शिक्षकों से आहवान किया कि हमारे विद्यालयों में पढने वाले बच्चे सही मायने में देश के वो दीपक है जिन्हें आगे चलकर राष्ट्र के भविष्य को रोशन करन है। इसलिए हर अध्यापक का यही दायित्व बनता है कि इनके अंतर में शिक्षा रूपी ईंधन अधिक से अधिक रोपित करे व संस्कार रूपी बाती से इन्हें पूरे समाज के लिए रोशनी देने के काबिल व सक्षम बनाए। इस दौरान मोनिका शर्मा, उमा, संगीता, पायल, सुमन ,दीपिका, अरवीना, कविता, शशि, पूनम जाखड़, पूनम नागर, मीना, भारती,स्वेता, प्रियंका,मनीषा, पुष्पा, सीता, मंजु आदि थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : खरीफ सीजन में बाजरे की फसल की बंपर पैदावार हुई है