(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कारी दास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम लोहारु मनोज कुमार दलाल ने शिरकत करते हुए बच्चों के साथ पौधारोपण किया और विद्यार्थियों को बढ़ती गर्मी में बचाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में बच्चों के हाथों अलग अलग किस्म के पौधों को रोपित करवाया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम लोहारु मनोज कुमार दलाल ने बच्चों को समझाया कि जितनी तेजी से पेड़ कम हो रहे है उतनी ही तेजी से गर्मी हर साल बढती जा रही है अगर समय रहते पेड़ों की अंधाधुंध कटाई यूं ही जारी रही और साल दर साल बढता तापमान विष्य के लिए ये खतरे की घंटी है। मौसम चक्र को संतुलित करने में पेड़ पौधों का योगदान बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसलिए बच्चे अपने घर के आंगन व आसपास की कच्ची जमीन पर नए पेड़ों को रोपित करें तथा गमलों में फूल दार छोटे छोटे पौधे तो जरूर लगाए ये ना समझे कि इतने छोटे पौधे किस प्रकार सहयोग कर पाएंगे बल्कि ये जाने कि पौधा या वृक्ष छोटा हो या बडा आक्सीजन का उत्पादक होता है, जो कि वातावरण को संतुलित करने में अहम योगदान देता है।
मास्टर सुंदरपाल फौगाट ने कहा कि बच्चे व पौधे एक समान होते है आरंभ में उनकी देखभाल करनी पड़ती है लेकिन जब वो जड़े जमा लेते है तो समाज व पर्यावरण को अपनी सकारात्मक उर्जा से आगे बढाने व संवारने में उनका योगदान सबसे अधिक रहता है। इस दौरान आयोजन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान शमशेर सिंह व सरपंच प्रतिनिधि बलजीत फोगाट मनोज कुमार राकेश कुमार मास्टर प्रीतमकारी नरेश कुमार रविंद्र कुमार सुंदर सिंह कुलदीप सिंह उपस्थित थे।
Charkhi Dadri News : केन्द्र, प्रदेश सरकार के बजट से किसान के जीवन में समृद्धि आएगी