Charkhi Dadri News : डी.सी. ने अनाज मंडी जुई का निरीक्षण कर बाजरे की खरीद कार्य का लिया जायजा

0
127
DC. inspected grain market jui and took stock of millet procurement work
अनाज मंडी जुई का निरीक्षण करते हुए डी.सी. महावीर कौशिक।
  • अधिकारियो को उठान कार्यों और फसल की अदायगी बारे दिए दिशा-निर्देश-
  • कहा : फसल बेचने अनाज मंडी आने वाले किसानों को ना हो कोई असुविधा

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भिवानी उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी में फसल बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। किसानों निश्चित समयावधि में फसल की पेयमैटं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को मंडी में स्वच्छ पानी, बिजली, शौचालयों, साफ-सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी हिदायतों के अनुसार किसानों और आढतियों के साथ बेहतर तालमेल करके बाजरे की खरीद तय समय पर करना सुनिश्चित करें। डी.सी. महावीर कौशिक आज शनिवार को अनाज मंडी जुई का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाजरे की फसल के खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुसार खरीद कार्य करें

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों के साथ मंडी परिसर का निरीक्षण करने दौरान कहा कि अधिकारी मंडी में किसानों को कोई परेशानी ना आने दें। उन्होंने कहा कि मंडी में बाजरा की खरीद एक अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में आने वाले किसानों को फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और किसानों के लिए अनाज मंडी में संपूर्ण सुविधाएं समय रहते उपलब्ध करवाई जाएं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुसार खरीद कार्य करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

डी.सी. मार्केट कमेटी के सचिव को मंडी में किसानों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बाजरे की फसल के उठान कार्य यथाशीघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित करें। नियमित रूप खरीद करें और मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं आदि में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए।

अनाज मंडी का दौरा करते हुए उपायुक्त ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। वहीं डी.सी. महावीर कौशिक ने वांछित सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर मापतोल अधिकारी को तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश मौके पर ही दिए। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा की किसान अपनी फसल को सुखाकर तथा साफ करके मंडियों में बिक्री के लिए लेकर आएं। इससे किसान और खरीद एजेंसी दोनों को सुविधा रहेगी। इस मौके मार्केट कमेटी सचिव ईश्वर सिंह, हैफेड के निरीक्षक आत्म प्रकाश, मापतोल अधिकारी समेत विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  Charkhi Dadri News : बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा उदाहरण है दशहरा: श्रीभगवान