(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी विधायक सुनील सांगवान से इन दिनों लगातार क्षेत्र के मौजिज लोगों द्वारा मुलाकात की जा रही है। इन शिष्टाचार भेंट के दौरान पूरे हलके से प्रत्येक वर्ग के लोगों द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए क्षेत्र के अधिक से अधिक विकास के लिए आहवान किया जा रह है। इसी कडी में आज उनके स्थानीय आवास स्थान पर पहुंच कर दादरी की मुस्लिम इन्तिजामिया कमेटी के सदस्यो द्वारा मुलाकात की गई। इस दौरान विधायक सुनिल सांगवान का सम्मान किया कमेटी सचिव अब्बास अंसारी व मौलाना मोहम्मद सुहालिहिन ने उन्हें गुलदस्ता व मिठाई भेंट करते हुए किया।
कमेटी सचिव अब्बास अंसारी ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सुनील सांगवान के बतौर विधायक कार्यकाल के दौरान पूरे दादरी हलके का समग्र विकास होगा तथा क्षेत्र की उन्नति के नए द्वार खुलेंगे। सभी को पूरी आशा है कि विधायक सुनील अपने पिता पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पदचिन्हो पर चलकर दादरी को प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में शुमार करवाने के लिए अधिक से अधिक कार्य करेंगे। उनके पिता पूर्व मंत्री सतपाल के कार्यकाल के दौरान भी पूरे प्रदेश सहित दादरी में विकास कार्य को तेज गति मिली थी अब उनके दायित्व को सुनील बखूबी निर्वहन करेंगे।
विधायक सुनील सांगवान ने कमेटी के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि दादरी हलके ने जो जिम्मेदारी सौंपी है इसके लिए वो हर वर्ग प्रत्येक धर्म का समान रूप से सम्मान करते हुए जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक राजकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे व उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बडी परियोजनाओं को क्षेत्र में लागू करवाया जाए।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : डीपीएस परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…