Charkhi Dadri News : विधायक सुनिल सांगवान से दादरी की मुस्लिम इन्तिजामिया कमेटी सदस्यों ने की मुलाकात

0
126
Dadri's Muslim Intejamia Committee members met MLA Sunil Sangwan
विधायक सुनिल सांगवान को बुका देकर सम्मानित करते मुस्लिम इन्तिजामिया कमेटी सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी विधायक सुनील सांगवान से इन दिनों लगातार क्षेत्र के मौजिज लोगों द्वारा मुलाकात की जा रही है। इन शिष्टाचार भेंट के दौरान पूरे हलके से प्रत्येक वर्ग के लोगों द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए क्षेत्र के अधिक से अधिक विकास के लिए आहवान किया जा रह है। इसी कडी में आज उनके स्थानीय आवास स्थान पर पहुंच कर दादरी की मुस्लिम इन्तिजामिया कमेटी के सदस्यो द्वारा मुलाकात की गई। इस दौरान विधायक सुनिल सांगवान का सम्मान किया कमेटी सचिव अब्बास अंसारी व मौलाना मोहम्मद सुहालिहिन ने उन्हें गुलदस्ता व मिठाई भेंट करते हुए किया।

कमेटी सचिव अब्बास अंसारी ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सुनील सांगवान के बतौर विधायक कार्यकाल के दौरान पूरे दादरी हलके का समग्र विकास होगा तथा क्षेत्र की उन्नति के नए द्वार खुलेंगे। सभी को पूरी आशा है कि विधायक सुनील अपने पिता पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पदचिन्हो पर चलकर दादरी को प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में शुमार करवाने के लिए अधिक से अधिक कार्य करेंगे। उनके पिता पूर्व मंत्री सतपाल के कार्यकाल के दौरान भी पूरे प्रदेश सहित दादरी में विकास कार्य को तेज गति मिली थी अब उनके दायित्व को सुनील बखूबी निर्वहन करेंगे।

विधायक सुनील सांगवान ने कमेटी के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि दादरी हलके ने जो जिम्मेदारी सौंपी है इसके लिए वो हर वर्ग प्रत्येक धर्म का समान रूप से सम्मान करते हुए जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक राजकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे व उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बडी परियोजनाओं को क्षेत्र में लागू करवाया जाए।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : डीपीएस परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम