(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कांग्रेस कमेटी का कल दादरी में होने वाले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर क्षेत्र की जनता में विशेष उत्साह बना हुआ है औ प्रत्योक गांव से युवाओं, महिलाओं का जत्था कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदारी करेगा।
यह बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पीआरडीबी बैंक चेयरमैन जगतसिंह बाढड़ा ने हलके के आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों को कार्यकर्ता सम्मेलन का न्यौता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार की पूंजीपति नीतियों सें पूरी तरह तंग आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में सरकार के ओच्छे हथकंडे अपनाने के बावजूद कांग्रेस ने पांच सीटे जीतकर नया इतिहास रचा है वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटें जीतकर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सीएम बनाएगी। कोई किसान तो कोई गरीब हितों का हितैषी होने का दावा कर रहा है लेकिन प्रदेश का मतदाता जानता है कि इन दोनों दलों ने सरकार में रहते हुए केवल अपने स्वार्थ को साधने का काम किया है।
प्रदेश का किसान लगातार चार साल से सडक़ों पर बैठा है वहीं बेरोजगार अलग अलग पोर्टल पर अपना ब्यौरा देने के बावजूद निठल्ला बैठने को मजबूर है। इससे किसानों के सामने अपनी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है। परेशान किसान बार बार प्रशासन व सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा रहे हैं लेकिन सरकारीतंत्र सारे मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्र की जनता को दोबारा कांग्रेस शासन की याद आ रही है क्योंकी उस समय किसान व नौजवान के हक सुरक्षित रखा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में निर्भिक मतदाता ने साबित कर दिया कि बाढड़ा दादरी की जनता क्रांतिकारी विचारधारा की और सदैव जुल्म व झूठ की राजनीति को खत्म करने में अग्रणी रही है। आज केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व आमजन से 8 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इत्यादि के आगमन पर दादरी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने की अपील की।
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…