Charkhi Dadri News : राजदीप को जीताकर जजपा को मजबूती देंगे दादरी के मतदाता: डॉ. अजय चौटाला

0
74
Dadri voters will strengthen JJP by winning Rajdeep: Dr. Ajay Chautala
चरखी दादरी के गांवों में लोगों से मिलते राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी हलका वासियों का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद सदैव जननायक जनता पार्टी के साथ रह है। आगामी विधानसभा चुनाव में भी दादरी हल्का के मतदाता राजदीप सिंह को विजयी बनाकर जेजेपी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। यह बात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने दादरी हल्का के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत लोंगो को संबोधित करते हुए कही। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने हल्का दादरी के गांव डुडीवाला किशनपुरा, पांडवान, अख़्तयारपुरा, रासीवास, डोहकी, घीकाड़ा, समसपुर तथा दादरी शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर हल्कावासियों से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव के लिए वोट और सहयोग मांगा।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा की जेजेपी ने गत साढे चार वर्ष प्रदेश की सत्ता में सहभागी बनकर इस क्षेत्र में विकास की अनेक बड़ी परियोजनाएँ लागू करवाई। जेजेपी द्वारा हल्के में करवाए गए इन्हीं विकास कार्यों की बदौलत आगामी चुनाव में जेजेपी प्रत्याशी राजदीप सिंह को बड़े बहुमत से विजय मिलेगी।डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा की जेजेपी ने प्रदेश की सत्ता में सहभागी बनकर जनकल्याण के लिए बहुत कार्य किए। किसानों की फसल का दाना-दाना रूस्क्क पर खरीद पाना, किसान की फसल का पूरा पैसा 72 घण्टों में सीधे उसके खाते में पहुंचना, किसान की खराब फसल होने पर 15000 रुपए प्रति एकड के हिसाब से मुआवजा दिलाना तभी संभव हो पाया जब चौ. देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाली जेजेपी पार्टी सत्ता में सहयोगी थी। जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा की पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने कार्यकाल में किसान-कमेरे, युवा, महिला, गरीब और मजदूर के हितों के लिए योजनाएँ लागु की।

उन्होंने कहा की जेजेपी जनमानस के सहयोग से आगामी चुनाव ने दोबारा प्रदेश मे सरकार बनाकर लोक कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्ध हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली, जजपा प्रत्याशी राजदीप फौगाट, रविंद्र चरखी, हल्काध्यक्ष राकेश कलकल, राजेश फौगाट समसपुर, रामनिवास मिर्च, धर्मराज फौगाट, देवेंद्र बिगोवा, राजेश अटेला, राजवंती कमोद, सुशील शर्मा सरपंच, लीलाराम डोहकी, मोनू सांगवान, राजवीर सांगवान, राकेश सरपंच डोहकी, संजीव चरखी, मास्टर जगदीश, भूपेंद्र बौंद संगीता चौहान, विनोद मोडी, विष्णु वाल्मीकि, बाग रासीवास, पवन शर्मा, धर्मेंद्र झिंझर, बब्लू खातीवास, मन्दीप, पप्पु छप्पार, आशीष निमड़ी, ईश्वर फतेहगढ, अशोक सिहाग, वेदपाल चेयरमैन, सुरेश ईमलोटा, धर्मबीर मानकावास, देवेन्द्र मानकावास, रामबक्स सरपंच, धर्मेंद्र घीकाड़ा, सुरेंद्र पैंतावास कलां, नरेश शर्मा इत्यादी उनके साथ थें।