Charkhi Dadri News : दादरी का विकास किया है, अग्रणी क्षेत्र बनाने का लक्ष्य: सांगवान

0
212
Dadri has been developed, aim is to make it a leading area: Sangwan
ग्रामीणों से मिलते पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल सांगवान।
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि भाजपा पार्टी वादों पर नहीं विकास कराने पर विश्वास करती है जिसके चलते आज प्रदेश में भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही है। जिसे देखकर विपक्षी पार्टियों के नेता बौखलाए हुए हैं। दादरी का विकास किया है और हमेशा से दादरी को अग्रणी बनाने का लक्ष्य रहा है।सतपाल सांगवान ने मंगलवार को गांव साहुवास में ग्रामीण सभा को संबोधित किया।
सांगवान का स्वागत करने के लिये लोगों का हजूम उमड़ पड़ा और सभी ने सतपाल का स्वागत करते हुये नारा लगाया कि सतपाल सांगवान अपना, विकास कराना ही सपना। लोगों द्वारा मिले अपार समर्थन व प्यार से गदगद सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिये मैने बहुत काम किया किया हैं और आगे भी मेरा प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में आने के बाद दादरी में अनेक योजनाओं को लागू करवाकर धरातल पर लागू किया है। क्षेत्र के लोग अपने पराये का फर्क जानते हैं और उन्हे बताने कि जरूरत नहीं कि उनके मंत्री व विधायक काल के दौरान उनका भला किसने किया हैं। झूठे वायदे करने वाले नेता आज हताश व परेशान हैं।