Charkhi Dadri News:एमआईएस पोर्टल पर छात्र और अध्यापक की आनलाइन उपस्थिति में दादरी जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
186
online attendance of students and teachers
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा एमआईएस पोर्टल पर छात्र और अध्यापक की आनलाइन उपस्थिति में दादरी जिले द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा विभाग द्वारा 3 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार दादरी जिले की आनलाइन अध्यापक उपस्थिति 99 प्रतिशत रही जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रही।

जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने दादरी जिले के सभी विद्यालय मुखियाओं को बधाई दी और और इसको सौ प्रतिसत तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा विभाग द्वारा विकसित प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस पोर्टल) पर पिछले सत्र से छात्रों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज की जाती है जिसमें कक्षा प्रभारी द्वारा सभी। इसी क्रम में इस सत्र से अध्यापकों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज की जा रही है।

यह कार्य विद्यालय मुखिया द्वारा स्कूल आईडी से किया जाता है। इस अवसर पर डीईओ कृष्णा फौगाट ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद तीसरे दिन ही जिले द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त की गई है। जिले के 336 प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में से 334 विद्यालयों द्वारा एमआईएस पोर्टल पर अध्यापकों की आनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई जो कि 22 जिलों में से सबसे अधिक रही।

इसके लिए विद्यालय मुखियाओं का प्रयास सराहनीय रहा है। परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहें इसके लिए विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थित आवश्यक है। जिले का आगे भी प्रथम स्थान रहे इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि दादरी जिले द्वारा पूर्व में भी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है। इस बार 12 के परीक्षा परिणाम में 92.33 प्रतिशत परिणाम के साथ चरखी दादरी जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा है। गत वर्ष के परिणाम के मुकाबले दादरी जिले के विद्यार्थियों ने सात पायदान की छलांग लगाई है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण