(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आमजन की विभिन्न समस्याओं का उनके घरों के नजदीक ही समाधान करने के उद्देश्य से प्रत्येक लिजा मुख्यालयों पर प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर का जमीनी स्तर पर आमजन को लाभ मिल रहा है। इस समाधान शिविर के माध्यम से आमजन द्वारा दी गई गई चरखी दादरी जिला की करीबन 85 प्रतिशत विभिन्न समस्याओं का निदान करवाया जा सकता है।

यह बात भाजपा सुशासन विभाग के जिला प्रमुख अधिवक्ता कुलवंत सिंह फौगाट ने कही। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे उन समस्याओं को समाधान शिविर में दर्ज करवा सकते है, जिसके समाधान की कार्रवाई तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिविर में पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, जनस्वस्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली, कृषि सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, अवैध कब्जे, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न समस्याएं सुनी जाती है। ताकि उनका तुरंत प्रभाव से समाधान करवाकर आमजन की परेशानियों का कम किया जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के समाधान शिविर की पहल से आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा है तथा वे विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने से बच रहे है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे जब भी समाधान शिविर में आए तो उपयुक्त कार्यालय में अपनी लिखित एप्लीकेशन के साथ समस्या की फोटो और वीडियो जरूर लेकर आए। उन्होंने कहा कि शिकायत देते समय मोबाईल नंबर अवश्य लिखे। इसके अलावा अपनी एप्लीकेशन के साथ समस्या की फोटो व संबंधित कागज जरूर लगाए, ताकि समाधान कार्रवााई को गति दी जा सकें।
: