Charkhi Dadri News:चरखी दादरी। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार हर महीने के प्रथम बुधवार को साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के आदेशों की अनुपालना में एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार बुधवार को प्रथम बुधवार होने के चलते साइबर क्राइम थाना चरखी दादरी के एसआई विशाल ने एसईडी स्कूल बरसाना में साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया।
एसपी पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन मे जिला पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों व कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं। इस जागरूकता अभियान के दौरान एसआई विशाल ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है।
इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा। वैसे जिला चरखी दादरी में साइबर क्राइम थाना, साइबर सैल और साइबर हेल्प डेस्क गठित हैं, जो लगातार इस दिशा में काम रही हैं। इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है।
आज जिस तरह से अपराधियों द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफको पोर्टल के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, आॅनलाइन फ्रॉड, वालेट और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए।
इस दौरान साइबर विशेषज्ञ ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम आॅनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्स एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्स एप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में स्टाफ एवं छात्राओं को जागरूक रहने के लिए कहा गया।
उन्होंने सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्स एप वीडियो कॉल, आॅनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्रॉड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे में भी जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…
बिजली आपूर्ति में 13% वृद्धि की दर्ज : हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News (आज समाज),…
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस Hisar Crime News (आज समाज) हिसार: जिले…