(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय पुराना शहर स्थित हीरा इंडोर स्टेडियम में दादरी पब्लिक स्कूल शिक्षण संस्थान के तत्वावाधान में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल चेयरपर्सन माता कृष्णा देवी द्वारा की गई। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता एवं आवास मंत्री सतपाल सांगवान तथा जि़ला दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन ने शिरकत की।

जन्माष्टमी के अवसर पर डी पी एस के तत्वावधान में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बतौर विशिष्ट अतिथि कर्नल राज रतन चाहार सेना मेडल, सुमन बाला डिप्टी कमिश्नर इनकमटैक्स, सुनिता सांगवान ,वैश्य एजुकेशन सोसायटी प्रधान रविंद्र गुप्ता,सिलगर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल निदेशक रवींद्र सिलगर ,नटखट प्ले स्कूल निदेशक प्रमोद गुप्ता ,प्राचार्या ज्योति गुप्ता पार्षद कुलदीप सैनी, सुनील गर्ग, पार्षद विनोद वाल्मीकि ,शंकर लाल गुप्ता ने शिरकत की। मार्गदर्शन विद्यालय निदेशक मुन्नालाल गुप्ता व प्राचार्य पूनमचंद गुप्ता का रहा।मुख्य आकर्षण दही हांडी फ़ौड का रहा। इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण व राधा के जीवन पर आधारित झांकियो ंका प्रस्तुतिकरण विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

दही हांडी को फोड़ता बाल गोपाल।

सर्वप्रथम लड्डू गोपाल के पालने में उन्हें झूला झुलाया गया। इसके उपरांत भगवान वासुदेव के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान कृष्ण विश्व के करोडों हिंदुओं परिवारों को न सिर्फ अराध्य है बल्कि वे ही ऐसे देवता है जिन्हें 16 कलाओं से परिपूर्ण माना जाता है। अर्थात ब्रह्मांड की कोई भी ऐसी शक्ति या कला बाकी नहीं बची जो कि वासुदेव में समाहित न रही हो। उनके बचपन से लेकर मोक्ष गमन तक की सभी लीलाएं हमें यही सिखाती है कि सत्य की राह पर चलने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए, चाहे फिर इसके लिए कितना भी त्याग, बलिदान करना पडे, अपने स्वजनों को अधर्म के मार्ग पर चलने से रोकने के लिए अगर शस्त्र भी उठाने पडे तो वो भी धर्म की रक्षा हेतु उचित है।

विशिष्ट अतिथियों ने सभी से आहवान किया कि जन्माष्टमी के दिन हम सभी यही संकल्प धारण करे कि अपने जीवन को कान्हा के दिखाए मार्ग पर समर्पित करने का यथा संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए उनके आदर्शाे को अपने जीवन में उतारने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।विद्यालय निदेशक मुन्नालाल गुप्ता व प्राचार्य पूनमचंद गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों व युवाओं को भगवान कृष्ण से यही सिखना चाहिए कि चाहे आप अपने विषय में परांगत हो जाए परंतु कभी भी कुछ नया सीखने को मिले तो कभी पीछे न हटे किसी भी कार्य या परिस्थिति को हीन भाव से न देखे व संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहे।इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। भगवान कृष्ण, राधा, बलराम, बाल गोपाल सखा की वेशभूषा धारण करते हुए उन्होंने आयोजन को चार चांद लगा दिए। बच्चों ने हाथी घोडा पाल की जय कन्हैया लाल से सारे स्टेडियम को गुंजा दिया। दही हांडी फोडने के दौरान बच्चों द्वारा बनाया गया मानवीय पिरामिड सभी द्वारा सराहा गया। माखन मिश्री के प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।