Charkhi Dadri News : माकपा, किसान सभा ने पीडि़तों को न्याय व सुरक्षा देने की मांग की

0
287
CPI(M), Kisan Sabha demanded justice and protection to the victims
कस्बे में पीडि़त परिवारों से मिलते माकपा व किसान सभा पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी व अखिल भारतीय किसान सभा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने कस्बे का दौरा कर अस्थायी रूप से रहने वाले  आसाम तथा बंगाली प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की तथा उनकी मांग को केन्द्र व राज्य सरकार तक पहुंचाने का भरोसा देते हुए थाना प्रभारी से भी मुलाकात कर दोषियों को कड़ी सजा व पीडि़तों को न्याय दिलवाने की मांग की। थाना प्रभारी ने उनको हत्याकांड से लेकर गिरफ्तारी तक सारी स्थिति से अवगत करवाते हुए पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व सीपीएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल कर रहे थे। माकपा व किसान सभा पदाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत करवाते हुए पीडि़त परिवारजनों ने बताया कि 27 अगस्त को बंगाली प्रवासी 26 वर्षीय  मजदूर  साबिर मलिक, उसके साथ असम के प्रवासी मजदूर असीरूदीन व उसके नाबालिक बच्चे  13 वर्षीय राकीबल को कथित गोरक्षक उनकी झोंपडिय़ों से उठा ले गये तथा एक जगह पर लेजाकर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी , इस पिटाई में साबिर मलिक की मृत्यु हो गई तथा असीरूदीन व उसका नाबालिग लडक़ा राकी बल गंभीर रूप से घायल हो गये तथा उन्हें टिकरी बार्डर पर एक हास्पिटल में दाखिल करवाया गया है।

एक मजदूर की निर्मम हत्या करने की घटना की घोर निंदा की है तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है

पीडि़तों ने कथित गौररक्षकों द्वारा  प्रवासी मजदूरों को बेवजह पिटने और एक मजदूर की निर्मम हत्या करने की घटना की घोर निंदा की है तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि  27 अगस्त को बंगाल व असम के प्रवासी मजदूरों की झोपडिय़ों में 50-60 कथित गोरक्षकों ने घुसकर महिला व बच्चों की पिटाई की तथा उन्हें डराया तथा धमकाया। प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वे गौमांस का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि कटड़े व बकरे का मांस लेते हैं, कथित गोरक्षक हमें झूठा फंसाकर हमें यहां से भगाना चाहते हैं। हमारी रोजीरोटी को छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे 1800 किलोमीटर असम बंगाल से चलकर कचरा चुनकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं ।

प्रतिनिधि मण्डल ने आरोप लगाया कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों की शह पर कथित गौरक्षक गैर कानूनी कार्य करते हैं और गौमास के नाम पर अल्प संख्यकों की हत्या कर देते हैं। यह पिछले वर्ष बारवास में भी दो अल्प संख्यक युवकों की गौ तस्करी के नाम पर हत्या करके उनके शवों को  जला दिया था। हरियाणा सरकार को ऐसे समाज विरोधी तत्वों पर लगाम लगानी चाहिए। प्रतिनिधि मण्डल बाद में बाढड़ा थाने के प्रबन्धक निरीक्षक तेजपाल सिंह से मिले तथा इन प्रवासी मजदूरों को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की। थाना प्रभारीने बताया कि थाने की तरफ से उनको पूरी सुरक्षा दी गई है और 7 दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है आगे भी पूरी सुरक्षा की जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल में माकपा नेता सुखदेव पालवास, किसान नेता रामपाल धारणी, प्रतापसिंह सिंहमार, बलजीत मोखरा शामिल थे।