Charkhi Dadri News : गांव हंसावास में बनी झुग्गियों में गौ मांस खाने की सूचना पर गौसेवकों ने किया हंगामा, मौके पर पुहंची पुलिस

0
313
Cow servants created ruckus on the information of eating beef in the slums of village Hansawas, police reached the spot.
गौमांस की सूचना पर गांव हंसावास खुर्द में बनी झुग्गियों में पंहुचे गौसेवक तथा मौके पर पंहुची पलिस।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हंसावास खुर्द में मंगलवार को गौमांस मिलने का मामला सामने आया है। यहां झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों द्वारा गौ मांस मिलने की सूचना पर गौसेवक मौके पर पहुंचे। इस दौरान झुग्गियों में तलाशी ली तो तीन चार बर्तनों में पकाया हुआ मांस मिला जिसके बाद झुग्गियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने एक बर्तन के मांस को गौमांस स्वीकार किया। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ और जिसके चलते सूचना मिलने पर डायल 112 व थाना बाढड़़ा पुलिस मौके पर पहुंची और झुग्गियों में रहने वाले युवकों व मांस को अपने साथ ले गई। वहीं इस दौरान गौसेवकों की टीम भी पुलिस थाने पहुंची है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त लोग यहां गौमांस बनाकर खाते हैं

गौरतलब होगो कि चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास खुर्द में झुग्गियों में असम के लोग परिवार सहित रहते हैं जो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त लोग यहां गौमांस बनाकर खाते हैं। गौ रक्षक की टीम ने अपने स्तर पर इसकी तसल्ली की तो भी गौ मांस बनाकर खाने की बात सामने आई। जिसके बाद टीम सदस्य मंगलवार को गांव में एकत्रित हुए और गांव के सरपंच सहित मौजिज लोगों को इससे अवगत करवाया। जिसके बाद वे बस अड्डे के समीप सतनाली-बाढड़़ा सडक़ मार्ग के समीप स्थित झुग्गियों में पहुंचे और वहां पर तलाशी लेने पर कई बर्तनों में पका हुआ मांस मिला। वहां मौजूद व्यक्ति असरूद्दीन ने इसे भैंस का मीट बताया। गौरक्षा व दूसरे लोगों ने उक्त व्यक्ति से सच बताने के लिए बोला तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।

यह गौ मांस वे चरखी दादरी से अब्दुला नाम व्यक्ति से लेकर आए थे

जिसके बाद उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया और उससे और जानकारी जुटाई। बाद में वहां रहने वाले दूसरे लोग जो काम पर गए हुए थे उन्हे बुलाया गया और कड़ाई से पूछताछ की बताया कि जिन बर्तनों में मांस है उसमें से एक बर्तन में गौमांस है जो उन्होंने चार दिन पहले बनाया था। यह गौ मांस वे चरखी दादरी से अब्दुला नाम व्यक्ति से लेकर आए थे। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और हंगामा देखने को मिला। बाद में डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। वहीं सूचना मिलने पर सहायक एसएचओ जयबीर सिंह टीम सहित मौके पर पहुुंचे और वहां मौजूद प्रवासी 6 लोगों को सहित मांस को पुलिस थाने लेकर पहुंचे।

वहीं इस दौरान पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए। गौ रक्षा दल सदस्य रविंद्र ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले इन लोगों के आधार कार्ड व दूसरे कागजात है लेकिन उन्हें पूरा शक है कि वे कागजात फर्जी है। वहीं उक्त लोगों ने स्वयं दो बार गौमांस यहां लाकर पकाकर खाने की बात कबूली है। उन्होंने लिखित में पुलिस को शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।