(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर लगातार नजर रखें हुए हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है।
जिला खनिज अधिकारी रिंकू कुमार ने बताया कि विभागीय चेकिंग के तहत टीम ने 20 से अधिक वाहनों को चैक किया और सभी वाहन वैध ई रवाना के साथ मिले। साथ ही माइनिंग जोन का दौरा कर उसका निरीक्षण भ्ज्ञी किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विभागीय स्तर पर निरंतर निगरानी रख रहे है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
Charkhi Dadri News : प्रक्रिया पूरी करके प्रत्येक शिकायत पर होगी कार्यवाही: एसडीएम