Charkhi Dadri News : कस्बे के रविदास मंदिर में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई

0
82
Constitution amaker Bhimrao Ambedkar Jayanti celebrated in Ravidas temple of the town
कस्बे के रविदास मंदिर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कि जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के गुरु रविदास मंदिर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान महावीर सिंह मोद ने की। उन्होंने कहा की कि बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक छोटे से गांव में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाला बाबा साहेब ने इन परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानी और उच्चतम शिक्षा हासिल करने का प्रयास जारी रखा।

स्कूल-कॉलेज से लेकर नौकरी तक में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा। उनके संघर्षपूर्ण जीवन और सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है। बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर ने कई बार मंच से ऐसे भाषण, या विचार व्यक्त किए जिससे प्रेरित होकर युवा जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार हो सकते हैं। बाबा साहेब ने अपने सामने आने वाली हर मुश्किल से पार पाकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया और भारत की स्वतंत्रता और संविधान में जो योगदान दिया उसे आज भी याद किया जाता है।

उन्होंने समाज को जागरूक करने का कम किया। इस मौके पर प्रधान महावीर सिंह मोद,कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह लाडावास, सचिव रमेश गोपी, मनफूल आर्य, बीर सिंह सभ्रवाल, होशियार बाढड़ा, बलवान सिंह, एएफएस ओ भरत सिंह, सिंह,फॉरमैन राजेश कुमार, ओमप्रकाश, मीर सिंह जेवली, मनोज कुमार, धूप सिंह, सुभाष, गोपी, सुभाष नान्धा, पंच पावन उमरवास,विनोद, सरपंच महिपाल जीतपुरा, नरेश नम्बरदार डालावास, जयनारायण धनासरी, मास्टर नरेश कुमार, श्रीचन्द हुई, सुरेंद्र बाढड़ा, ओम प्रकाश काकडोली हुकमी इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने पीडि़त किसानों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया