- ग्रामीणों से किसान कांग्रेस की पदयात्रा में बढ़चढक़र भाग लेने का किया आह्वान
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की किसान- मजदूर सम्मान व न्याय यात्रा के भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के संयोजक राजू मान ने लाड गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ये यात्रा विधानसभा चुनावों के लिए निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा से पूरी तरह मोह भंग हो गया है और जिस तरह का रुझान और उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ लग रहा है कि यात्रा में हर वर्ग शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखा सरकार को आईना दिखा देंगे।
बाढड़ा एसडीएम कार्यालय तक जाएगी जहां अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि 05 अगस्त को सुबह नौ बजे निमड़- बडेसरा से यात्रा शुरू होगी और चांदवास, हंसावास खुर्द होते हुए बाढड़ा एसडीएम कार्यालय तक जाएगी जहां अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा के दौरान किसान आंदोलन के सहयोगियों को किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि पदयात्रा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं और जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
किसान नेता राजू मान ने कहा कि जन विरोधी भाजपा सरकार ने किसान, मजदूर, युवा, महिला, छोटे दुकानदार और कर्मचारियों समेत सभी वर्गों का अपने कार्यकाल में शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि हर रोज प्रदेश के किसी ना किसी कोने में धरने- प्रदर्शन की खबर देखने और सुनने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के बेशक मुख्यमंत्री बदल दिया हो लेकिन सरकार का रवैये में कोई तब्दीली नहीं आई है।
इस अवसर पर सुरजन नंबरदार, राजेंद्र पीटीआई, पूर्व सरपंच राकेश, पूर्व सरपंच हनुमान, पूर्व सरपंच महाबीर, मुखत्यार सिंह, नेकीराम, शीशराम, सूरजभान, सुभाष नंबरदार, हवा सिंह, ओम प्रकाश, देशराम शर्मा, कमल सिंह, जीवन, साधु सेन, डॉ रवींद्र, जागेराम सेन, शिवलाल जांगड़ा, रत्तन मिस्त्री, प्रेम वर्मा, धर्मचंद, ढालाराम, ईश्वर मान, बालमुकुंद, अरुण, दिलबाग, सतबीर, लखमीचंद, होशियार सिंह, रोहताश, मनीराम, भूराराम, धर्मबीर, ईश्वर, हिरासिंह, साधुदास समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।