Charkhi Dadri News : किसान नेता राजू मान के संयोजन में कांग्रेस की पदयात्रा ने जमाया रंग

0
105
Congress's march in conjunction with farmer leader Raju Mann pays off
गांव निमड़ बडेसरा से बाढड़ा तक निकाली किसान पदयात्रा में शामिल किसान कांग्रेस पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विपरीत मौसम बावजूद अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान के संयोजन में किसान कांग्रेस ने निमड़- बडेसरा के बाबा हरिदास धाम से लेकर बाढड़ा तक बड़ी और कामयाब किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय पदयात्रा निकाली। इस यात्रा में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन सुखपाल सिंह खहिरा, वाईस चेयरमैन अखिलेश शुक्ला, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक नृपेंद्र मांढी भी शामिल हुए। निमड़-बडेसरा, चांदवास, हंसावास खुर्द और बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन सुखपाल सिंह खहिरा ने किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वालों को प्रशस्ति पत्र दिये। किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों पर पुष्प वर्षा कर अलग ही रंग जमाया।

बाढड़ा पहुंचने पर राष्ट्रीय चेयरमैन सुखपाल सिंह खहिरा ने महाशय मंशाराम और राजा महताब सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। हाथों में कांग्रेस पार्टी और किसान कांग्रेस के बड़े झंडे लिए हुए कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेसजनों ने किसान-मजदूरों की मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित का ज्ञापन एसडीएम सुरेश दलाल को सौंपा। जिसमें एमएसपी की गारंटी और अग्निवीर योजना वापिस लेने के लिए केंद्र पर दवाब बनाने, अपराधों और महंगाई पर रोक लगाने, किसानों का कर्जा माफ करने, मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाने, कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करने और लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने, दादरी जिले में नवोदय स्कूल खोलने आदि प्रमुख मांगें रखी गई।

एसडीएम को मांगपत्र देते कांग्रेस पदाधिकारी।

इससे पहले ग्रामीण को संबोधित करते हुए सुखपाल सिंह ने कहा कि बाढड़ा क्रांतिकारियों की भूमि है और हर आंदोलन में इस इलाके के लोगों ने अभूतपूर्व साथ ही नहीं दिया बल्कि कई बार अगुवाई भी की है। उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता किसान और मजदूरों के हकों की लड़ाई उनके अधिकार मिलने तक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काले कानून बेशक वापिस ले लिये हों लेकिन एमएसपी की गारंटी वाली मांग पर अभी तक चुप्पी साध रखी है। बढ़ती महंगाई और अपराधों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और युवा रोजगार को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व और हरियाणा की भाजपा सरकार का घमंड आने वाले विधानसभा चुनाव में तोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस पदयात्रा में शामिल लोगों के जोश और उमंग को देखकर दावे से कह सकता हूं कि हरियाणा में कांग्रेस बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

इस अवसर पर प्रदेश किसान कांग्रेस चेयरमैन धर्मवीर कोलेखां पूर्व मंत्री ओमबीर तोमर, दीपक शर्मा, रवि शर्मा, सौरभ त्यागी, राम मोहन, महेश तोमर, अभिषेक मिश्रा, सुब्रह्मण्यम, मोहन प्रकाश राजोरा, कृष्ण राव, खलील नंबरदार, वीरेंद्र हुड्डा, ओम प्रकाश इस्माइला, सत्यवीर झुकिया, दिलबाग हुड्डा, बलवंत नंबरदार, अशोक हंसावास खुर्द, संतलाल काकड़ौली, दीपेन्द्र भोली, जगबीर घसोला, प्रो सविता श्योराण, रणबीर फौजी, सरपंच रामचंद्र उमरवास, सरपंच बीजेंद्र, पूर्व सरपंच सतबीर, सरपंच प्रदीप चांदवास, पूर्व सरपंच विजय, नत्थुराम, संजीवन शर्मा, डॉ सुशील वत्स, दिलबाग ढाँडा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।