Charkhi Dadri News : कांग्रेस के चुनावी संकल्प पत्र से विकास को नई दिशा मिलेगी: सोमबीर सिंह

0
111
Congress's election resolution letter will give new direction to development: Sombir Singh
ग्रामीण क्षेत्र में जनसभाओं के माध्यम से मतदान की अपील करते कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कांग्रेस पार्टी ने सदैव जातिपाति, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर छतीस बिरादरी का कल्याण किया है। कांग्रेस द्वारा जारी चुनावी घोषणापत्र में शामिल सभी योजनाओं से ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।
यह बात कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह ने गांव पिचौपा, कुब्जागर, निहालगढ में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में गरीब तबके के जीवन में सुधार के लिए जनता के परामर्श से नीतियां तैयार की जाती थी लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने दस वर्ष से अपने हकों की आवाज उठाने वाले सभी वर्गो पर लाठियां भांजने का काम किया है।

यह क्षेत्र मेरा अपना घर है और यहां के मतदाता को हर तरह की सुविधा दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। कांग्रेस पार्टी के शासन में इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ और हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था से किसान, गरीब मजदूर व कमेरे वर्ग का शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट है और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।

गरीब परिवार की ग्रहणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्षन देकर उनसे 12 सौ रुपये प्रति सिलेंडर वसूला गया वहीं देश की जनता को अब तक का सबसे अधिक पेट्रो का भाव देना पड़ रहा है। कृषि क्षेत्र में अनुबंधित बीमा कंपनियां सरकार से सांठगांठ कर भोलेभाले किसानों से मनमाने पैसे वसूल कर रही है। फसलों पर बार बार प्राकृतिक आपदा की मार के बाद उनके नुकसान का भरपाई करने की बजाए कंपनियां ही प्रदेश को छोड़ कर भाग जाती हैं जो गैर लोकतांत्रिक कार्यवाही है। गांव में पहुंचनें पर पंच, सरपंच व मौजिज ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।